-ओपीडी समय में डॉक्टर्स की मौजूदगी पहली प्राथमिकता
-जिला अस्पताल का लोड करने की जिम्मेदारी बीएमओ की भी
-कलेक्टर श्री मीना ने की स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा
बालाघाट। बालाघाट जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र का प्राइड बढाने के लिए जिला अस्पताल का एंकवास प्रमाणीकरण आवश्यक है। अब तक किये प्रयासों से सेवाओ में सुधार हुआ है, लेकिन अब भी कुछ सेवाओं में सुधार की पर्याप्त गुंजाइश है। इसलिए सभी बिंदुओं पर प्रोटोकॉल के अनुसार सेवाएं बनाएं रखें। मंगलवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन को निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि ओपीडी समय में डॉक्टर्स की उपस्थिति एन्क्वास (एनक्यूएएस) सहित मरीजों के लिए संतोषजनक होनी चाहिए। कलेक्टर श्री मीना ने जिला अस्पताल सहित अन्य प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के एंकवास प्रमाणीकरण की जानकारी ली। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री मीना ने बालाघाट जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एंकवास के प्रमाणीकरण पर जोर दिया है। बैठक कस दौरान आयुष्मान के प्रकरणों के क्लेम समिट करने के लिए सीएमएचओ सहित डीपीएम व बीएमओ को ठोस निगरानी करने की हिदायत दी है। कलेक्टर श्री मीना ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य, हाई रिस्क डिलेवरी, एनआरसी,आरबीएसके,सिकलसेल मलेरिया सहित टीकाकरण की भी समीक्षा की। साथ ही महिला बाल विकास के तहत आने वाली योजनाओँ के बारे में भी विस्तार से जाना। महिला बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मंगोदिया को निर्देश दिए है कि आंगनवाड़ियों के 25 दिनों खुले रहने के लिए निर्देशित करें। वही पीएम मातृ वंदना योजना के रजिस्ट्रेशन में जिन सीडीपीओ की प्रगति संतोषजनक नही है। उनसे पुनः जांच कराए साथ ही नोटिस भी जारी करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ सहित अन्य डेटा इंट्री करने वाला स्टॉप और महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ व सुपर वाइजर मौजूद रहें।
एन्क्वास के इंटरनल सर्वे में 90 प्रतिशत लाने का लक्ष्य
कलेक्टर श्री मीना ने निर्देशानुसार जिला अस्पताल के सभी विभागों द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार दिए गए लक्ष्य के बाद अब इंटरनल सर्वे में काफी सुधार हुआ है। एन्क्वास प्रमाणीकरण के लिए हर विभाग में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने है। जिला अस्पताल द्वारा हुए इंटरनल सर्वे में ओपीडी विभाग में 85 प्रतिशत व ब्लड बैंक में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। जबकि अन्य विभागों में पूर्व में सर्वे के बाद मार्च में हुए सर्वे में 10 विभागों में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक आये। कलेक्टर श्री मीना ने इन दो विभागों को भी प्रोटोकॉल के तहत संचालित करने के निर्देश दिए है।
ब्लड बैंक में जल्द 3 मशीनें आएगी
एन्क्वास प्रमाणीकरण के लिए ब्लड बैंक विभाग में इंटरनल सर्वे में 86 प्रतिशत हासिल हुई है। इस सम्बंध में सिविल सर्जन डॉ. जैन ने कहा कि ब्लड बैंक में अभी 3 मशीनों के नही होने से अंक कम आये है। भोपाल से ये तीनो मशीनों के जल्द आने की सम्भावना है। इसके आते ही अंक बढ़ जाएंगे। कलेक्टर श्री मीना ने ओपीडी समय मे डॉक्टरर्स की उपस्थिति को भी रेखांकित किया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.