होम / दुर्ग-भिलाई / हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया जा रहा है भगवान महावीर का 2624 वा जन्म महोत्सव...
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। भगवान महावीर का 2624 वा जन्म महोत्सव अनेक कार्यक्रमों के साथ गंज मंडी प्रांगण में हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दिगंबर जैन समाज के सभी वर्ग के सदस्यों के साथ मिलकर लगातार एक माह की मेहनत के पश्चात कल रात्रि 8:30 बजे गंज मंडी प्रांगण में बहु प्रतिक्षित नाटिका वीतरागी महाभारत का मंचन किया गया। इस नाटिका को देखने के लिए दिगंबर समाज के साथ-साथ सकल जैन समाज की उपस्थित देखने लायक थी। श्री भुरीबाई जैन दिगम्बर पाठशाला के बैनरतले आयोजित
-वीतरागी महाभारत के हर पात्रों का प्रदर्शन तारीफे काबिल था।
अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव, युधिष्ठिर, श्री कृष्ण, सकुनि, कुंती ओर द्रौपदी के पात्रों का अभिनय उपस्थित जनसमुदाय में बेहद सराहा। सभी पात्रों के भाव भंगिमा चेहरे की बनावट और हर पत्रों का अभिनय कौशल देखते ही बन रहा था, ऐसा महसूस किया जा रहा था की देश के प्रोफेशनल कलाकारों के द्वारा ऐसी प्रस्तुति दी जा रही है। इस वीतरागी महाभारत में अभिनय करने वाले पात्रों का दूर-दूर तक अभिनय मंचन से कोई लेना-देना नहीं है सभी पात्र या तो व्यापारी है या ग्रहस्त गृहिणी हैं और स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने अपनी शानदार कला कौशल का ऐसा प्रदर्शन किया जिसे उपस्थित जन समुदाय ने अंतःकरण से भूरी भूरी प्रशंसा की।
लगातार एक माह की महेनत के बाद वीतरागी महाभारत के पात्र जैन समाज में उभरकर सामने आए जिसका एकमात्र सशक्त शक्ति के रुप में स्नेहिल बिट्टू बाकलीवाल की महेनत रंग लाई। इस आयोजन को जीवंत रूप देने के लिए डा अजय जगत, रोहित श्रीवास्तव, तन्मय शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुति देने वाले पत्रों का मेकअप एवं ड्रेस सजा इस आयोजन का प्रमुख केंद्र रहा। शुभम जैन, पल्लवी बाकलीवाल, निलीमा बाकलीवाल की महेनत के बल पर वीतरागी महाभारत जन समुदाय के बीच प्रस्तुत की गई।
.jpeg)
इस कार्यक्रम की एक खास बात यह रही वितरागी महाभारत के निर्देशक रोहित श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ी फिल्मों में मुख्य पात्र का रोल छोड़कर उन्होंने जैन समाज के साथ जुड़कर अपनी सेवा दी ओर इस नाटक को शानदार प्रस्तुति से भव्य रूप प्रदान किया जिसकी जैन समाज में उत्कृष्ट कार्य की सराहना हो रही है।
इस आयोजन में दिगंबर जैन समाज के ज्ञानचंद पाटनी, कैलाश बाकलीवाल, भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के पदाधिकारी अजय श्री श्रीमान, चुन्नीलाल जैन, किशोर जैन, संदीप जैन, रितेश बुरड़, मनोज बाकलीवाल, पीयूष पारख, राजा कांकरिया, एवं प्रकाश गोलछा ने भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव के सभी कार्यक्रमो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
-ऋषभ संभव की भक्ति गंज मंडी प्रांगण में ..
प्रातः 6 बजे गया नगर दुर्ग से अहिंसा यात्रा प्रभात फेरी निकली गई जो गया नगर चंडी मंदिर गांधी चौक जवाहर चौक महावीर कॉलोनी खंडेलवाल कॉलोनी ऋषभ कॉलोनी होते हुए नवकार भवन में समापन हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुंबई के ख्याति नाम भजन गायक दो भाइयों की जोड़ी ऋषभ संभव जैन की भक्ति का आज संपूर्ण जैन समाज लाभ लेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.