सीहोर।मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी के पास उस वक्त हुआ, जब मंत्री का काफिला भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर की ओर जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, काफिले में आगे चल रही पुलिस की फॉलो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान एएसआई एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला और आकाश अटल के रूप में हुई है। तीनों को तत्काल सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह सुरक्षित हैं।
वहीं, शनिवार को ही प्रदेश के रायसेन जिले में भी एक दुखद सड़क हादसा सामने आया। यहां खंडेरा माता मंदिर में दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के एक समूह को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। यह भीषण टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया या पकड़ा गया, इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.