होम / राजनीति / विपक्षी कहते है कि वर्तमान सरकार में बड़े निर्णय नहीं हो सकता लेकिन बड़े निर्णय लेकर दिखाया हैं मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने : सरोज पांडेय
राजनीति
-हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिस पार्टी में नरेंद्र मोदी जैसे नेता है - विजय बघेल
-पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं का संघर्ष और समर्पण को याद कर पार्टी को और आगे बढ़ाएं : गजेंद्र यादव
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के कार्यक्रमों की श्रृंखला में दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन दुर्ग शहर के जलाराम वाटिका में संपन्न हुई। आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद विजय बघेल, मंचासीन अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, विधायक गजेंद्र यादव, तेलघानी विकास निगम आयोग अध्यक्ष जितेंद्र साहू, निवृत्तमान जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महापौर अलका बाघमार, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, सावलाराम डहरे, पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन, सभापति श्याम शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी दिनेश देवांगन, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, राजेंद्र पाध्ये, मंडल भाजपा अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, कौशल साहू, महेंद्र लोढ़ा, कमलेश फेकर, शिव चंद्राकर उपस्थित रहे। आयोजित सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी की अतीत और संघर्ष विस्तार पूर्ण वर्णन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कहा कि आज आप सभी सदस्य सम्मेलन में उपस्थित हुए हैं प्राथमिक सदस्य बनने के पश्चात हम सभी सक्रिय सदस्य बनते हैं लेकिन निर्धारित संख्या में हम सभी ने प्राथमिक सदस्य बनाया है। इस बार जो चुनाव हुए अबकी बार 400 पार का लेकिन गठबंधन की सरकार बनी लेकिन देश में हमने देखा कि 99 सीट वाली पार्टी हमारा प्रधानमंत्री बनेगा हम देश चलाएंगे ऐसा कहने लगे विपक्षी पार्टी कहती थी कि सरकार के द्वारा कोई बड़ा निर्णय नहीं ले पाएंगे, लेकिन हमारी सरकार साहसिक निर्णय लेना शुरू कर दिया। सक्रिय सदस्य सम्मेलन में हमारी सरकार के द्वारा जो निर्णय लिए जाते हैं वह नीचे तक जा सके हम सभी सक्रिय सदस्यों का दायित्व बनता है। मैं आप सभी से आग्रह करती हूं पार्टी और आगे लेकर जाएं ऐसा कार्य करते रहें।
लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि हम आज हम पार्टी के अतीत को याद कर रहे हैं अतीत को याद करने वाला आगे बढ़ता है। मेरा सौभाग्य की आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से मैं उस संसद में पहुंच पाया जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा कई साहसिक निर्णय लिया जा रहे हैं। उन सभी का मैं साक्षी बन रहा हूं आप सभी के सहयोग से आज हम सभी ऐसी पार्टी कार्यकर्ता है इसके नेता विश्व के सर्वमान्य नेता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने कई विकास ने आयामों को पाया है। आज हम सभी को छोटे कार्यकर्ताओं की पीठ को थपथपाना है उनके सुख-दुख में सहभागिता निभानी है।
फिर मैं इतना जरूर कहूंगा जो अपने अतीत को भूल जाएगा उसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते कि विधानसभा सत्र में अलग-अलग विषय पर हमें बोलना पड़ता है और सुनना भी पड़ता है और जो जितना सुनेगा उतना आगे बढ़ेगा। भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत 1980 से हूई 45 वर्ष की यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है 1977 में दुर्ग जंक्शन से दुर्ग के सांसद मोहन भैया थे और उस समय दुर्ग में अकाल पड़ा हुआ था। नगर में घूम-घूम कर रोटी कलेक्शन करते साइकिल से जाकर साजा उस क्षेत्र में रोटी का वितरण करते थे, इस तरह हमारे दुर्ग में से कई कार्यकर्ता हैं जिन्होंने संघर्ष की जो गाथा लिखी है वह अविस्मरणी है। आज उनके संघर्ष को हम याद करें और संघर्ष का परिणाम यह है कि हम आज एक विश्व की सबसे बड़ी पार्टी सबसे ज्यादा सांसद विधायक जनप्रतिनिधि वाली पार्टी हैं। मैं अंत में इतना ही कहूंगा की पार्टी के इतिहास को हम अनदेख ना करें उनके संघर्ष को आत्मसात करें और पार्टी को लगातार मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा पार्टी है विगत 6 अप्रैल से 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर के जन्म जयंती तक हमने कार्यक्रम मनाया पार्टी के निर्देशानुसार सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन भी इसी कार्यक्रमों की कड़ी में है पार्टी पंच निष्ठा के सिद्धांतों पर कार्य करती देश और जनता के बीच में जो कार्य कर सके वह हम सभी को करना है मैं इतना ही कहूंगा की हमारे पार्टी के पूर्वजों ने जो संघर्ष किया उसकी परिणाम यह है कि आज हम सभी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता है आज पार्टी के बदौलत हमें मान सम्मान प्राप्त होता है और उसे वैभव और मान सम्मान को बरकरार रखने का दायित्व भी हम सभी का मुख्य उत्तरदायित्व है। आप इसी तरह पार्टी का नाम आगे करें बढ़ाएं।
आयोजित कार्यक्रम में निवृत्तमान जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा राजेंद्र पाध्ये दिलीप साहू ने भी संबोधित किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.