-खप्पर यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रही अलर्ट
कवर्धा। नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर कवर्धा नगर में हर वर्ष की तरह इस बार भी पारंपरिक "खप्पर यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए आमजन की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह एम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देशानुसार निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी एवं कृष्णा चंद्राकर द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च कोतवाली थाना परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। यह मार्च भारत माता चौक, जमात पारा, शीतला मंदिर चौक, सराफा लाइन, सिग्नल चौक, गुरुनानक चौक, नवीन बाजार, लोहारा रोड, लोहारा नाका चौक, वीर स्तम्भ चौक होते हुए पुनः कोतवाली थाना पहुंचा।
पुलिस बल की उपस्थिति और फ्लैग मार्च से नगरवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। वहीं पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। नगर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नवरात्रि पर्व और खप्पर यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
पुलिस की अपील...
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नवरात्रि पर्व एवं खप्पर यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस को दें। फ्लैग मार्च से यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क और चौकस है तथा नगर में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.