कलेक्टर मीना सीएम राइज स्कूल के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल
बालाघाट। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल चलें अभियान के अंर्तगत भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश के सीएम राइज गुरु सांदीपनि स्कूल के नाम से जाने जाएंगे। 1 अप्रैल से प्रदेश में नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो गया है। प्रदेश भर में आज स्कूल चलें अभियान के अंर्तगत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्टर मृणाल मीना सीएम राइज स्कूल में आयोजित हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों को तिलक पुस्तकें भेंट की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए है। नई ऊर्जा के साथ नए सत्र में प्रवेश के साथ नई उमंगों व उत्साह से शिक्षा ग्रहण करे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय, स्कूल प्राचार्य युवराज सिंह राहंगडाले व स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहें। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वीसी के माध्यम देखा गया।
स्कूल चलें हम अभियान में विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन..
स्कूल चलें हम अभियान के तहत केंद्र और राज्य शासन द्वारा विद्यार्थियों के हितैषी कई योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इसमें ऐसे गांव जहां मिडिल व हाई स्कूल नही है। वहां के विद्यार्थियों को सायकल प्रदान की जाती है। यानी कक्षा 6 वी व 9 के लिए। कक्षा 12 वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप व विद्यालय में टॉप करने पर स्कूटी भी योजना के तहत प्रदाय है। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रतियोगिताए भी आयोजित की जाती है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.