-फुड और मनोरंजन का होगा संगम, पहली बार मेकअप आर्टिस्टो को ब्लश इवेंट में मिलेगा मौका, रोटरी क्लब अध्यक्ष ने कहा बालाघाट हॉट छोटे उत्पादकों को देगा मेगा अवसर
बालाघाट। एक ही छत के नीचे फुड और मनोरंजन के साथ व्यवसायिक गतिविधियों तथा नई प्रतिभाओं को मौका देने आ रहा है बालाघाट महोत्सव। जिसमें ना केवल रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के सिग्नेचर इवेट बालाघाट गॉट टैलेंट और लिटिल चौंप का आयोजन होगा बल्कि दो नई प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। पहली बार रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने 9 अप्रैल को शिव तांडव और 10 अप्रैल को मेकअप आर्टिस्ट को मेगा मंच देने के लिए ब्लश द नेक्स्ट मेकअप स्टार का आयोजन किया है।
रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के आगामी 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाले बालाघाट महोत्सव को लेकर प्रेसवार्ता में अध्यक्ष रोटे. अखिल वैद्य ने बताया कि क्लब का बालाघाट महोत्सव मेला, प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत और जिले का सबसे बड़ा व्यापार और सांस्कृतिक मेला है, जो इस वर्ष उत्कृष्ट विद्यालय मैदान के डेढ़ लाख वर्गफीट में आयोजित किया जा रहा है। बालाघाट महोत्सव के माध्यम से क्लब, बालाघाट जैसे जिले में देश के बड़े महानगरों के उत्पादकों को आमंत्रित कर उत्पादों की विशाल श्रृंखला का निर्माण कर ग्राहक को सीधे वितक और निर्माता के साथ कनेक्ट करता है। यही नहीं बल्कि स्कूली विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए इंटर स्कूल काम्पीटिशन जैसी गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोगी बनता है। इसके अलावा बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूलो के साथ ही मनोरंजक गेम्स और फुड प्रेमियो के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की बगिया सजाता है, ताकि महोत्सव में शामिल होने वाले लोग, पूरे परिवार के साथ, सांस्कृतिक, मनोरंजन और फुड का आनंद उठा सके।
उन्होंने बताया कि बालाघाट महोत्सव के तय कार्यक्रम अनुसार, 3 अप्रैल को सायंकाल बालाघाट महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा। इससे पूर्व कार रैली निकालकर, नगरवासियों को महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जबकि 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक इंटर स्कूल काम्पीटिशन, 7 अप्रैल को बालाघाट गॉट टैलेंट, 8 अप्रैल को लिटिल चौंप, 9 अप्रैल को जबलपुर के कलाकारों की शिव तांडव नाट्य प्रस्तुति और 10 अप्रैल को मेकअप आर्टिस्टो को द नेक्स्ट मेकअप स्टार ब्लश से मेगा मंच में प्रस्तुति का अवसर दिया जाएगा।
-मेले के लिए किया गया भूमिपूजन..
गुरूवार को उत्कृष्ट विद्यालय में बालाघाट महोत्सव की तैयारियों को आरंभ करने से पूर्व भूमिपूजन किया गया। पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के आतिथ्य में विधि विधान से भूमिपूजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष रोटे. अखिल वैद्य, सचिव रोटे. अर्चित नेमा, बालाघाट महोत्सव सीएमडी पी.पी रोटे. रविन्द्र वैद्य, बालाघाट महोत्सव चेयरमेन रोटे. सुकुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष रोटे. अनूप वेगड़, रोटे. अमित रंगलानी, रोटे. जतिन अग्रवाल, रोटे. सौरभ माहेश्वरी, रोटे. योगेंद्र मेश्राम, रोटे. श्रेयांश वैद्य , रोटे. विकल्प जैन, रोटे. अकेत माहेश्वरी, रोटे. अजीत खटवानी, रोटे. अक्षय कांकरिया, रोटे. अमन भल्ला, रोटे. मनोज लिल्हारे, रोटे. सुनील चौरसिया सहित अन्य रोटेरियन साथी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.