होम / दुर्ग-भिलाई / समानता, करूणा, भक्ति की प्रतीक है माँ कर्मा - गजेन्द्र यादव
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। तैलिक वंश की अधिष्ठात्री कुल देवी भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने शुभकामनायें दी है। कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में साहू समाज द्वारा आयोजित महोत्सव सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की साहू समाज के आराध्य माता कर्मा के जीवन से आत्मबल, परोपकार, समाजिक समरसता, निर्भीकता, समानता, दया, करूणा, भक्ति और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है। वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया आप सभी समाज की एकता और अखंडता को बनाएं रखें जिससे समाज और राष्ट्र सशक्त रहे। उन्होंने कहा की अपने धर्म और समाज के प्रति निष्ठा से कार्य करना चाहिए। प्रदेश के विकास में साहू समाज का अहम स्थान है समाज के लोग सभी क्षेत्रों आगे बढ़ रहे है।
भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी में माता कर्मा को समर्पित डाक टिकट का भव्य विमोचन करने पर विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की यह डाक टिकट न केवल श्रद्धा की प्रतीक ही नहीं बल्कि माता कर्मा के त्याग और समर्पण को अमर करता है, बल्कि साहू समाज के गौरवपूर्ण इतिहास और सांस्कृतिक परंपरा को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्रदान करता है।
डाक टिकट के माध्यम से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनेगा, भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। साहू समाज ने हमेशा भाजपा पर अपार स्नेह दिया है आज साहू समाज की ऐतिहासिक मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.