बालाघाट। रविवार को एक वन्यजीव नर बाघ उम्र लगभग 4-5 वर्ष की मृत्यु की घटना सामने आयी। जिसका मृत शव स्थल वन भूमि कक्ष क्रमांक 319 बीट पटुवा, वृत पटुवा, वन परिक्षेत्र सूपखार के अंतर्गत वन अमले द्वारा गश्ती के दौरान बरामद किया गया। कार्यालय क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला ने जानकारी देते हुए बताया कि एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की गई। मृत बाघ का पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल का.टा. रिजर्व मण्डला, डॉ. राकेश वारेश्वा ब्लाक विटनरी अधिकारी बिरसा के द्वारा किया गया है। पोस्टसमार्टम रिपोर्ट में वन्यजीव नर बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि बाघ की मृत्यु का प्रथम दृष्ट्या कारण बाघो के आपसी संघर्ष में जबड़े की नीचे की हड्डी टूटने से चोट द्वारा हुई है। बाघ को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह/भस्मीकरण की कार्यवाही क्षेत्र संचालक रवीन्द्रमणि त्रिपाठी, उपसंचालक पुनीत गोयल, सहायक संचालक फेन मुकेश कुमार जामोर, जे.सी. भगत तहसीलदार बैहर, परशुराम चौहान एनटीसीए प्रतिनिधि, चन्द्रेश खरे वन्यप्राणी अभिरक्षक (मानद), संतराम मरावी सरपंच पटुवा व क्षेत्रीय अमले की उपस्थिति में की गई। समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई है। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.