होम / दुर्ग-भिलाई / चिकित्सा सेवा में ऐसा काम करें, जिससे चिकित्सा सेवा प्रकाशित हो - संभागायुक्त श्री राठौर
दुर्ग-भिलाई
-दीक्षांत समारोह में 35 छात्राओं को दी गई डिग्री
-शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की अपडेटेड वेबसाइट का उद्घाटन
-लैम्प लाईटिंग शपथ ग्रहण एवं ग्रेजुएशन समारोह का हुआ आयोजन
दुर्ग। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय दुर्ग द्वारा महात्मा गांधी कला मंदिर, सेक्टर-06, सिविक सेंटर, भिलाई में नर्सिंग छात्राओं का लैम्प लाईटिंग शपथ ग्रहण एवं ग्रेजुएशन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बीएससी नर्सिंग के 35 छात्राओं को डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर वर्ष 2022-23 के पांचवे बैच की 15 एवं छठवें बैच की 20 छात्राओं को डिग्री मिली।
समारोह के दौरान संभागायुक्त श्री राठौर ने महाविद्यालय की अपडेटेड वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. तृप्ति नागरिया (अधिष्ठाता, चंदुलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग), डॉ. जयंती चंद्राकर (संयुक्त संचालक, चंदुलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय) और शैलजा अनिक (प्राचार्य, जुनवानी भिलाई) उपस्थित रहे। संभागायुक्त श्री राठौर ने अपने संबोधन में कहा, “यह समारोह नर्सिंग के क्षेत्र में सेवा, समर्पण और मानवीयता की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत करता है। चिकित्सा सेवा में ऐसा काम करना है, जिससे यह चिकित्सा सेवा प्रकाशित हो। नर्सिंग पेशा मानवता की सेवा करने का अवसर देता है, और नर्सों की समर्पित सेवा से मरीज जल्दी ठीक होते हैं।“ संभागायुक्त ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे लैम्प लाईट की तरह चिकित्सा सेवा को जगमगाएं। भविष्य के नर्सिंग पेशेवरों को उनके उत्कृष्ट और उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रमा राजेश प्राचार्या शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय दुर्ग ने की। उन्होंने बीएससी (नर्सिंग) में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं की सफलता की घोषणा की और उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
समारोह में नए बीएससी नर्सिंग छात्रों ने मोमबत्तियाँ जलाई, जो नर्सिंग पेशे में करुणा और समर्पण के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक थी। तत्पश्चात शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें छात्रों ने ईमानदारी और व्यावसायिकता से मानवता की सेवा करने की शपथ ली। प्राचार्या श्रीमती रमा राजेश ने दीप प्रज्ज्वलन समारोह के ऐतिहासिक महत्व को साझा किया और इसे फ्लोरेंस नाइटिंगेल से जोड़ते हुए आधुनिक नर्सिंग के प्रति समर्पण की बात की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ नर्सिंग शिक्षिकाएं सुश्री वंदना चौहान और श्रीमती सपना ठाकुर भी उपस्थित थीं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.