होम / दुर्ग-भिलाई / ग्राम के मतदाताओं ने युवा प्रत्याशी पर जताया भरोसा, 25 वर्ष के दिग्विजय सिन्हा बने सरपंच
दुर्ग-भिलाई
-दुर्ग ब्लॉक के सबसे कम उम्र के सरपंच
दुर्ग। अंडा ग्राम पंचायत में छह प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें सबसे कम उम्र के दिग्विजय सिन्हा ही थे। पंचायत में कुल 2948 मतपत्र पड़े। इनमें 994 मत दिग्विजय को मिले। मालूम हो कि 17 फरवरी को सरपंच पद के लिए मतदान था चुनाव अधिकारियों के मुताबिक जब देर शाम पंचायत के लिए मतगणना पूरी हुई तो दिग्विजय 317 मतों से विजयी हुए। दिग्विजय ने सभी गांव वालों का आभार जताते हुए विजय रैली निकाल कर कहा आप सबने अपना बेटा समझकर मुझे आशीर्वाद दिया में अपने जीवन भर आप सभी का सदैव ऋणी रहूँगा । उन्होंने गांववालों से पंचायत के सभी लोगों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचने व गांव का विकास करने की बात कही। साथ ही सभी के सुख दुख में हमेशा आप के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। दिग्विजय के घर देर रात से ही जश्न का माहौल है। रैली में डीजे साउंड के साथ सैकड़ो की संख्या में आभार व्यक्त किया।
दिग्विजय सिन्हा कुछ सालों सें लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय रहे और उन्होंने अपने युवा टीम बनाकर गांव में एक अलग ही पहचान बनाया था जिनका नतीजा उन्हें सरपंच पद मिला। उन्होंने ने नवरात्रि में ग्राम अंडा में चुनरी यात्रा प्रतिवर्ष उनके ही नेतृत्व में निकाली जाती रही है इनके साथ साथ अलग अलग आयोजनों के माध्यम सें लोगों के बीच रहकर अपनी अलग पहचान बनाई।
दिग्विजय का कहना है कि 30 साल बाद उनकी पंचायत सरपंच पद के लिए अनारक्षित हुई है। इसीलिए गांव के सभी युवाओं से चर्चा कर उन्होंने पंचायत का चुनाव लड़ा। गांव के युवाओं का मुझे पुरा सहयोग मिला उनके माता भी पूर्व में वार्ड की पंच रह चुकी है भी इसका लाभ उन्हें मिला।
-अपने गांव को जिले का मॉडल गांव बनाऊंगा..
दिग्विजय सिन्हा का कहना है कि उनका सपना है कि वह गांव का विकास करवाकर गांव की तश्वीर बदलें। जो काम आजतक गांव में कभी नहीं हुए उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा। इसके अलावा गांवासियों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें जल्द हल किया जाएगा। दिग्विजय सिन्हा ने कहा कि मुझे मेरे गांव के सभी मतदाताओ ने मुझे सरपंच बनाया है। इसलिए मेरी कोशिश रहेगी कि अपने गांव को जिले का मॉडल गांव बनाया जाए।
-पिता बोले-गांव वालों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बेटा..
वहीं दिग्विजय के पिता ने बताया कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है। हम गांव के लोगों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने बेटे पर विश्वास कर उसे गांव का सरपंच बनाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस सोच के साथ गांव के लोगों ने दिग्विजय को ये जिम्मेदारी दी है उसमें वह पूरी तरह खरा उतरेगा और गांव के विकास में किसी तरह कि कोई कमी नहीं रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.