होम / दुर्ग-भिलाई / ब्रह्माकुमारीज "आनंद सरोवर बघेरा " में अयोध्या के "श्री राम मंदिर " के चैतन्य झांकी की तैयारी
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग शहर में प्रथम बार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित आनंद सरोवर के विशाल प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 19 से 27 फरवरी तक नौ दिनों के लिए शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला का आयोजन किया जाएगा । मेले के तैयारी को लेकर जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीज दुर्ग की संचालिका रीटा बहन ने बताया कि इस मेले में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की चैतन्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी जिसकी तैयारी अत्यंत जोर-शोर से चल रही है ।झांकी को बनाने के लिए विशेष रूप से कोलकाता से अपनी सेवाएं देने के लिए लोग आए हुए हैं। इस आयोजन में संस्था के 20 से 25 भाई प्रतिदिन झाँकी की तैयारी में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं । इस मेले में पहली बार अयोध्या के श्रीराम मंदिर की झांकी लगाई जा रही है ताकि जो लोग अयोध्या दर्शन नहीं कर पाए हैं उन्हें इसकी अनुभूति हो ।
इसके अलावा इस झांकी में 45 फीट ऊंचा शिवलिंग जो कि दिल्ली से आया हुआ है, शिवलिंग में अनोखा निरंतर दुग्धाभिषेक, ध्यान मग्न अवस्था में शंकर की चैतन्य झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी एवं बच्चों के लिए मूल्यनिष्ठ शिक्षाप्रद खेल का आयोजन भी इस मेले में होगी।
रीटा बहन ने आगे बताया इस मेले के लिए दुर्ग शहर में ब्रह्माकुमारीज बघेरा, केलाबाड़ी, आर्य नगर,सिंधिया नगर से प्रतिदिन अनेक भाई-बहनें घर-घर जाकर पाँपलेट वितरण कर रहे हैं। इसके अलावा दुर्ग नगर के स्कूलों कॉलेज व सभी शासकीय- अशासकीय संस्थानों, नगर के गणमान्य लोगों से मिलकर ब्रह्माकुमारी बहनें एवं भाई इस मेले का निमंत्रण दे रहे हैं सभी के मन में इस मेले के लिए अत्यंत उत्साह है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.