होम / छत्तीसगढ़ / मुख्यमंत्री के ओएसडी रविकांत मिश्र ने सपरिवार विश्रामपुर नगर पंचायत में किया मतदान, नागरिकों को जागरूक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
छत्तीसगढ़
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) रविकांत मिश्र ने आज सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत में सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान केंद्र पर पहुँचकर मतदान किया और अन्य नागरिकों को भी अपने अधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मताधिकार केवल एक संवैधानिक अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी भी है, जिसे निभाकर हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बना सकते हैं।
मतदान के पश्चात श्री मिश्र ने नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि एक जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करें और योग्य व सक्षम जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मतदान केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज की दिशा और विकास को तय करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को बिना किसी भय और प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए।
श्री मिश्र ने विशेष रूप से युवाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान से ही एक सशक्त और उत्तरदायी शासन की स्थापना संभव है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें, जिससे लोकतंत्र की जड़ें और अधिक मजबूत हो सकें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.