नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने राजधानी दिल्ली में अपने अत्याधुनिक नए कार्यालय परिसर ‘केशव कुंज’ का उद्घाटन किया। लगभग 5 लाख वर्ग फुट में फैला यह विशाल परिसर आधुनिक सुविधाओं से लैस है और सार्वजनिक दान के माध्यम से जुटाए गए 150 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हुआ है।
केशव कुंज में कई इमारतें शामिल हैं, जिनमें टावर, एक विशाल ऑडिटोरियम, एक समृद्ध पुस्तकालय, पांच बिस्तरों वाला अस्पताल और एक हनुमान मंदिर प्रमुख हैं। इस परिसर का निर्माण RSS के बढ़ते कार्यों और गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से किया गया है।
यह नया मुख्यालय दिल्ली के झंडेवाला इलाके में 4 एकड़ भूमि पर बना है और आकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय से भी बड़ा है। केशव कुंज को कार्यक्रमों, प्रशिक्षण शिविरों और महत्वपूर्ण बैठकों के आयोजन के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में डिजाइन किया गया है। पुस्तकालय शोधकर्ताओं और विद्वानों के लिए ज्ञान का केंद्र होगा, जबकि ऑडिटोरियम बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों की मेजबानी करने में सक्षम होगा।
परिसर में तीन भव्य टावर हैं – साधना, प्रेरणा और अर्चना। इन तीनों टावरों में कुल 300 कमरे हैं। साधना टावर में RSS के कार्यालय स्थित हैं, जबकि प्रेरणा और अर्चना टावर आवासीय परिसर हैं। दोनों आवासीय टावरों के बीच एक सुंदर खुला क्षेत्र है, जिसमें एक आकर्षक बगीचा और RSS के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा स्थापित है।
केशव कुंज में 135 कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है, जिसे भविष्य में 270 कारों तक बढ़ाया जा सकता है। RSS कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस विशाल परियोजना के लिए उदारतापूर्वक दान दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 75,000 लोगों ने 5 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक का योगदान दिया है।
भव्य ‘केशव कुंज’ परिसर पारंपरिक राजस्थानी और गुजराती वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके निर्माण में 1,000 ग्रेनाइट फ्रेम का उपयोग किया गया है और लकड़ी का उपयोग कम से कम किया गया है। परिसर में ‘केशव पुस्तकालय’ नामक एक विशेष पुस्तकालय भी है, जो संघ से संबंधित शोध कार्यों का केंद्र बनेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.