होम / दुर्ग-भिलाई / देवांगन जन कल्याण समिति ने अशक्त एवं बीमार समाज पुरोधाओं को घर जाकर दिया "देवांगन आदि पुरुष दीपचंद सम्मान" अलंकरण
दुर्ग-भिलाई
-समाज हमारे पुरोधाओं का ऋणी है। उनका सम्मान कर हम स्वयं गौरवान्वित हो रहे हैं : घनश्याम देवांगन
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने अपने पुरोधाओं को सम्मानित करने के क्रम में परमेश्वरी महोत्सव में शामिल नहीं हो सके अशक्त एवं बीमार चल रहे बुजुर्गों के घर पर जाकर उनका सम्मान किया। इसके अंतर्गत समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन के नेतृत्व में समाज के पुरोधाओं वयोवृद्ध 87 वर्षीय डॉ श्यामलाल देवांगन के मैत्री विहार राधिका नगर एवं 83 वर्षीय राम खिलावन देवांगन के आशीष नगर रिसाली स्थित निवास में जाकर उनको "देवांगन आदि पुरुष दीपचंद सम्मान" अलंकरण से सम्मानित किया। अपनों के द्वारा सम्मान पाकर समाज के पुरोधाओं के चेहरे खुशी से चमक उठे और उनकी आंखें भर आई। देवांगन समाज के प्रथम आदि पुरुष दीपचंद के नाम पर समाज के पुरोधाओं को दिया जाने वाला यह महत्वपूर्ण अलंकरण है। सम्मान में शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान किया गया। उन्हें समाज की पत्रिका "आवरण" की प्रति भी भेंट की गई। पुरोधा राम खिलावन ने कमजोरी के चलते बिस्तर पर लेटे लेटे ही सम्मान ग्रहण किया।
समिति के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने पुरोधाओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि समाज के पुरोधाओं ने समाज को संगठित करने और सशक्त बनाने का जो श्रम साध्य कार्य किया है, उसका ही परिणाम है कि देवांगन समाज शिक्षित, समृद्ध और विकास की ओर अग्रसर हुआ है। उन्होंने कहा हमारे बुजुर्ग हमारे गौरव हैं। समाज उनका ऋणी है। उनका सम्मान कर हम स्वयं गौरवान्वित हो रहे हैं। समाज के पुरोधा डॉ श्यामलाल देवांगन ने सम्मान पाकर कहा कि समाज को संगठित और एकजुट करने का जो बीज हमने बोया था, उसे फलते-फूलते देखकर बहुत खुशी हो रही है। समाज उन्नति करे यही हमारा सपना था, वह साकार हो रहा है। सम्मानित होने वाले दूसरे वयोवृद्ध रामखिलावन देवांगन ने कहा समाज के सभी लोग हमेशा संगठित रहें और मिल जुलकर आगे बढ़ते रहें। हमने बहुत परिश्रम से समाज को जोड़ा है, इसे बिखरने मत देना। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, सहसचिव जनार्दन देवांगन तथा सम्मानित होने वाले पुरोधाओं के परिजन शिवकुमार देवांगन, जयंत देवांगन, त्रिवेणी देवांगन, चंचल देवांगन आदि उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.