होम / दुर्ग-भिलाई / प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बघेरा स्थित आनंद सरोवर में शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला का शुभारंभ..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित आनंद सरोवर में 19 फरवरी के संध्या वेला में गजेन्द्र यादव (विधायक दुर्ग शहर) व दुर्ग प्रेस क्लब के गणमान्य पत्रकार गणों के आतिथ्य में शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला का शुभारंभ दीपक प्रज्जवलन द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर में प्रथम बार अयोध्या के श्रीराम मंदिर के चैतन्य झांकी लगाई गई है।
उक्त विषय में जानकारी देते हुए संस्था की वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका ब्रह्माकुमारी रूपाली बहन ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव दर्शन मेले का आयोजन किया गया है जिसमें सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर के चैतन्य झांकी लगाई गई है। साथ में रामलला की मूर्ति जो कि अयोध्या के श्री राम लला के सम प्रतीत होती है। इसके अलावा इस मेले में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी बच्चों के लिए मूल्य निष्ठ खेल 45 फीट ऊंचा शिवलिंग शिव शंकर का अद्भुत रहस्य चैतन्य शंकर की झांकी।
मेले में उक्त झांकी का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए रूपाली बहन ने बताया श्रीराम हम सभी के आदर्श हैं उनके जीवन की यह विशेषता रही उनके जीवन में जो भी नकारात्मक बातें आई लेकिन उसके प्रति वह सदा सकारात्मक दृष्टिकोण रखे और सदैव मर्यादा मे चलने के कारण मर्यादा पुरुषोत्तम बन समाज के लिए आदर्श बने ।
यह मेला कि 19 फरवरी से प्रारंभ होकर 27 फरवरी तक रहेगी। जिसका समय प्रातः6:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं संध्या 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगी एवं महाशिवरात्रि के दिन सुबह 5:00 बजे से रात को 12:00 बजे तक रहेगी ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.