होम / दुर्ग-भिलाई / जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर को डॉ रमन सिंह ने उनके उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित किया..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। राजनादगांव स्थित पद्मश्री गुहा राम निर्मलकर आडिटोरियम में शहीद वीर रामाधीन गोंड शहादत दिवस आयोजित हुआ। आयोजक जिला आदिवासी गोंड महासभा एवम अखिल भारतीय विकास परिषद जिला राजनादगांव के तत्वाधान में शहादत दिवस कार्यक्रम डॉ रमन सिंह अध्यक्ष छग़ विधान सभा के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय गौड़ महासभा धमधागढ़ एवं प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाती मोर्चा एमडी ठाकुर एवं नीलकंठ गढ़े जिलाध्यक्ष आ गो म स एवं अभा वि परिषद राजनादगांव के द्वारा हुआ। विदित हो कि शहीद वीर रामाधीन गोंड अंग्रेजों से समझौता के बजाय सीने में गोली खाना पसंद किए।
शहीद रामाधीन सदा देशहित में रहे। सीधे सहज सरल इनकी विशेषता थी। समाज के पदाधिकारियों एवं मुख्य अतिथि के द्वारा शहीद वीर रामाधीन की गाथा और शौर्य की जानकारी दी गई और आज के परिपेक्ष्य में समाज की प्रगति उपलब्धि और विकास पर प्रकाश डाला गया। समाज की प्रतिभा शाली बच्चों को सम्मानित किया गया साथ ही अन्य क्षेत्र से आमंत्रित उल्लेखनीय रचनात्मक और मूल्यवान सेवा के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सम्मानित हुए । इस तारतम्य में दुर्ग जिला चिकित्सालय के जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर को उल्लेखनीय सेवा रचनात्मक कार्य और मूल्यवान सकारात्मक सहयोग के लिए मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह अध्यक्ष छग़ विधान सभा के द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही केंद्रीय गोंडवाना समाज के सलाहकार सीताराम ठाकुर, पन्ना नेताम, समाज के लिए सक्रिय और समर्पण के लिए सम्मानित हुए। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित पूर्व मेयर और सांसद मधुसूदन यादव भी उपस्थित थे। समाज के प्रवक्ता विष्णु ठाकुर समाज के सम्मानित सदस्य आदि की गरिमामय उपस्थिति थी। इस अवसर पर विशेष रूप आमंत्रित शहीद वीर रामाधीन के नवासा उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.