ठाणे। पति-पत्नी का रिश्ता एक पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति पर अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे अपने दोस्त को भेजने का आरोप है।
ठाणे जिले में अपनी पत्नी का शोषण करने, उसे परेशान करने और उस पर हमला करने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को उल्हासनगर शहर से आरोपी को गिरफ्तार किया और सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ दिया और फिर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीं। इतना ही नहीं, उसने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपने एक दोस्त को भी भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने इस बात का विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी पिटाई भी की।
महिला के अनुसार, इस घटना के बाद 17 जनवरी को उनके पति के उस दोस्त ने उन्हें फोन किया और उनसे अश्लील बातें कीं। महिला ने बताया कि उस व्यक्ति ने फोन पर उनसे यौन संबंध बनाने की मांग भी की।
महिला की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 77 (ताक-झांक), 78 (पीछा करना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और भारतीय दंड संहिता के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना ने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.