होम / दुर्ग-भिलाई / मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 52 बेटियां परिणय सूत्र में बंधी, विधायक ललित चंद्राकर व जन प्रतिनिधि ने दिया आशीर्वाद
दुर्ग-भिलाई
-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना लाखों लोगों के लिए बनी आशा की किरण- विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर की उपस्थिति में आज दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत स्कूल मैदान कोल्हियापुरी में एकीकृत बाल विकास एवं परियोजना विभाग (ग्रामीण) दुर्ग द्वारा 52 बेटियों का सामूहिक विवाह छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धार्मिक रीति रिवाजों व वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से संपन्न हुआ। गाजे बाजे के साथ नव जोड़ों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
सभी जोड़ो को विभाग की ओर से वैवाहिक प्रमाण पत्र जरूरत की समान व चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर नवदम्पतियों को आपसी सम्मान और जिम्मेदारी से वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह के आयोजन से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहारा मिल रहा है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उन लाखों लोगों के लिए आशा की किरण लाती है, जो समाज के अंतिम छोर पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाज जहां खड़ा हो, समाज से जो जुड़ा हो, शासन-प्रशासन खड़ा हो, मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हो, समाज की उपस्थिति हो, ऐसे कार्यक्रम में उपस्थित होना और भागीदार बनना अपने आप में गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इसीका उपक्रम है। विधायक श्री चन्द्राकर ने महिला एवं बाल विकास, जिला प्रशासन , अनुविभागीय अधिकारी व ग्राम वासियों को बधाई दी। आप सब के सम्मिलित प्रयास से यह कार्यक्रम सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
गौरतलब है कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रूपये दिया जाता है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन, 7 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री चुनरी, साफा, उपहार सामग्री, 35 हजार रूपये वधु को ड्रॉफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान के लिए दिये जाते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, योगिता चंद्राकर, लक्ष्मी साहू जनपद सदस्य श्रीमती लेखन साहू, जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित नवदंपति जोड़ा व बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.