भिलाई । छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक होटल की लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत हो गई। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंद्र मौर्य टॉकीज के पास स्थित होटल जुमांजी में या घटना हुई है युवक लिफ्ट में फंस गया था। ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है। एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृत युवक की पहचान विनय गुप्ता पिता बसंत कुमार गुप्ता 32 साल के रूप में हुई है। वह कर्मा स्कूल के पास पांच रास्ता सुपेला का निवासी था। युवक के शव को शुक्रवार सुबह निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। एसपी राठौर ने बताया कि युवक पांचवें माले से गिरा था। लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर उसे बाहर निकला गया। उसे उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल यह पूरी घटना कैसे हुई है, इसकी जांच चल रही है। वहीं होटल की सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी प्रबंधन से मांगी गई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.