होम / दुर्ग-भिलाई / बढ़ते अपराध पर अकुंश लगाने पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरुस्त करें - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग जिले में लगातार वारदातों में वृद्धि होने पर चिंता व्यक्त करते हुए दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से बढ़ते अपराध पर अकुंश लगाने पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग किया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि जिले में आपराधिक मामलों में वृद्धि होने से पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।जिससे भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है इसलिए गंभीरतापूर्वक कानून व्यवस्था दुरुस्त करने एवं डोर टू डोर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में तत्काल कार्य शुरू करें ताकी जिले में बेखौफ होकर घूमने वाले अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ बना रहे।पहले पुलिस विभाग को अपराध और अपराधियों के बारे में कम्युनिटी पुलिसिंग,मोहल्ला सुरक्षा समितियों और ग्राम सुरक्षा समितियों से जानकारी मिलती थी,लेकिन अब इस तरह की समितियों का गठन करने और उन्हें अपराध नियंत्रण में सहायक मानने की परंपरा लगभग लुप्त हो चुकी हैं।अब तो यह आभास होने लगा है कि यह मान लिया गया है कि बस फेसबुक,व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपराध नियंत्रण हो जाएगा।नि:संदेह सोशल मीडिया परंपरागत पुलिस कार्रवाई में सहायक तो हो सकती हैं,परंतु उसका स्थान नहीं ले सकती।पुलिस को अपनी कार्यशैली में सकारात्मक और प्रभावी बदलाव करने की जरूरत है।कठोर और निर्भीक कदम से ही अपराध को नियंत्रित किया जा सकता है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.