दुर्ग-भिलाई

बाबासाहेब डॉ अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस118 लोगों ने रक्तदान किया...

47010122024065024img-20241210-wa0160.jpg

RO. NO 13207/90

भिलाई।  भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई पं.क्र .1119 एवं महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई प.क .17174 के संयुक्त तत्वावधान में तथा विशेष सहयोग जिला चिकित्सालय दुर्ग के डॉक्टरों और उनके सहायको के द्वारा बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर  को रक्त दान शिविर " ब्लड फार बाबासाहेब " का आयोजन बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 भिलाई में सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम सुबह बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर जी के प्रतिमा पर अध्यक्ष सविता मेश्राम, पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात वंदना कर बाबासाहेब के स्मरण में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

Image after paragraph

बतौर मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत कुमार साहू (सिविल सर्जन दुर्ग), डॉ प्रवीण अग्रवाल (ब्लड बैंक प्रभारी) डॉ संजय वालवांद्रे, डॉ .ए.डी बेनर्जी , डॉ .निधेश शर्मा, प्रशांत डोंनगांवकर (आजीवन सदस्य जीवन दीप समिति), डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव, रामेश्वर तुरकार,नितिश उफगांवकर, संध्या मेडम (एच डी एफ सी बैंक) डॉ.वतन वासनिक, डॉ.अंकिता रामटेके,आर डी देशलहरा (अध्यक्ष सतनाम भवन सेक्टर -6),अशोक ढवले, सुरेन्द्र वैद्य, पीजे अंबुरकर, आशीष चौहान, सविता मेश्राम अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई पं.क. 1119 से उपस्थित थे। अतिथियों ने बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया, द्वीप प्रज्ज्वलित कर रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया, जो कि भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प.क. 1119 एवं महामानव मल्टीपर्पस सोसाइटी भिलाई के तत्वावधान में तथा विशेष सहयोग जिला चिकित्सालय दुर्ग के डॉक्टरों और सहायकों के द्वारा सम्पन्न हुआ। रक्तदान के लिए 146 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 118 रक्त दानदाताओं ने अपना रक्त दान दिया किया। सर्व प्रथम पूज्य भंते जी सप्पजनो ने अपना रक्तदान किया ।

Image after paragraph

तथागत समाज कल्याण समिति की तरफ से फलदान किया। भोजन दान महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के तरफ़ से दिया गया। अतिथियों ने अपने उद्बबोधन में रक्त दान के महत्व को समझाया और कहाँ कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी को जीवनदान मिल सकता है, इसलिए रक्तदान करना चाहिए।  रक्तदान शिविर में बौद्ध समाज, मुस्लिम समाज, ईसाई समाज, साहू समाज, देवांगन समाज, एच डी एफ सी बैंक कर्मचारी,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल के जवानो , प्रदेश महासचिव एन एस यू आई आकाश कनौजिया व उनकी टीम ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के उपाध्यक्ष विनोद वासनीक ने, जिन्होंने रक्तदान किया, इस कार्य के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की और डॉक्टरों और उनके सहायकों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रदर्शित किया। संचालन महासचिव रामराव ढोक ने किया।
       इस अवसर पर रेड ड्राफ फ्रेंडस क्लब के संयोजक सूरज साहू, घनश्याम देवांगन (अध्यक्ष देवांगन जनकल्याण समिति भिलाई), आकाश कन्नोजिया (प्रदेश महासचिव एन एस यू आई), इमरान खान,उपाध्यक्ष कृष्णा बंसोडकर, देवानन्द मेश्राम, कोषाध्यक्ष भागवत बागडे, अशोक शामकुंवर, ठानेन्द्र कामडे, हरिकिशन भवते, बुद्ध प्रकाश मेश्राम, प्रदीप सोमकुंवर, कमलराज मेश्राम, डी पी भोईर, प्रितेश पाटील,रवि गाड़गे , प्रवीण वासनीक, सुषमा रोकड़े, नमेश्वरी सोनपिपरे, इंदु उके, अविनाश गांवडे, राजेश रामटेके, साधना डोंगरे, सुनीता पटेल,अनिल साखरे, धनंजय मेश्राम, जे बी पाटील, बसंत नंदेश्वर, मूलचंद गड़पायले, अशोक नंदेश्वर,जालेंद्र उके , मीना नारनवरे, तारक सतदेवे, बलवंत खोब्रागढ़े, सुभाष बंसोड़कर, सुरेश श्याम कुंवर, अनिल गजभिये,आनंद चौहान, नरेन्द्र नारनवरे,कल्पना गजभिये, कुसुम गजभिये, शालू दामले, गिरीश गनवीर, देवेन्द्र बंसोड़,विनायक चौरे , गौतम खोब्रागढ़े, सुनीता सुखदेवे, लीना वैद्य, उज्जवला लव्हाले, मीना नारनवरे, आई.के.रामटेके, ज्ञानचंद टेम्भुरकर,रंजू खोब्रागढ़े आदि, आंबेडकर अनुयायी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
     उक्त जानकारी संयुक्त रूप से रामराव ढोक और आशीष चौहान ने दी।

RO. NO 13207/90

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

97519112024060022image_750x_66bc2a84329bd.webp
RO. NO 13207/90
69811042025172147d_getfile.jpg

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.