होम / दुर्ग-भिलाई / एनसीसी कैडेटों का हुआ फायरिंग प्रशिक्षण
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। 37 सी जी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार 26 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन एसटीएफ कार्यालय बघेरा दुर्ग में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान 37 सीजी बटालियन एन सी सी दुर्ग के अंतर्गत आने वाले तीस विद्यालय और दस महाविद्यालय से आए हुए कैडेट्स के द्वारा फायरिंग प्रशिक्षण लिया जा रहा है। फायरिंग प्रशिक्षण बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल मकसूद अली खान के मार्गदर्शन हुआ। उनके दिशा निर्देश में पी०आई० स्टाफ द्वारा कैडेटों को फायरिंग की स्थिति, दुरूस्त निशाना लगाने की तकनीक, राइफल की समझ और रखरखाव, उसके उपयोग आदि की जानकारी कैडेट्स को दी गई ।
प्रशिक्षण में सभी कैडेट्स को .22 राइफल से 25 मीटर की रेंज में फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है। फायरिंग के पहले सभी कैडेट्स को राइफल के विभिन्न हिस्सों की जानकारी एवं राइफल पकड़ना, फायरिंग की पोजीशन एवं निशाने पर लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बटालियन की सूबेदार मेजर भूपति थापा ने सभी कैडेट्स को राइफल की सुरक्षा और सटीकता से निशाना लगाने की कला को बताया। फायरिंग स्थल पर सूबेदार अमरिक सिंग, नायब सूबेदार सोनम दुर्गे, बीएच एम टी० बी० थापा, सीएचएम दीपक मोहत , हवलदार धुर्वा थापा, हव० रविन्द्र पोडियाल, हव० मंगल सिंग, हव० रविराज, हव० अमृत थापा, हव० नरोत्तम सिंह ने फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान अपनी देखरेख में दिशा-निर्देश के साथ 600 कैडेटों को फायरिंग करवाई व हथियार खोलना जोड़ना व हथियार की सफाई की भी व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।इस दौरान एनसीसी अधिकारी ले० हरीश कुमार कश्यप, ले० प्रशांत दुबे, केयर टेकर फूलेश्वरी साहू, पूजा अवस्थी व सरस्वती बंजारे पूरे समय कैडेटों का हौसला बढ़ाते रहे। विभिन्न संस्थाओं से उपस्थित कैप्टन कृष्णा मंडल, ले० उज्ज्वला, फर्स्ट अफसर रामकृष्ण एवं विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय से आए एएनओ ने अपनी सहभागिता दी । कैडेटों ने राइफल का प्रशिक्षण लेकर गौरवान्वित महसूस किया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.