बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाजार स्क्क विजय अग्रवाल और कलेक्टर दीपक सोनी बलौदाबाजार ने जिले में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए सोशल मीडिया सेंटर का गठन किया है, जिसमें 24म7 लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों, भ्रमात्मक खबरों और डर भय पैदा कर दहशत फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की का रही है।
बता दें, पुलिस ने आज जिले के एक सोशल मीडिया दीपक यूजर पर कारर्वाई की है, जिसने हाथों में पिस्टल लिये तस्वीर पोस्ट की थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया है.
पुलिस का कहना है कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप का उपयोग सामान्यत: हर दूसरा व्यक्ति कर रहा है. सोशल मीडिया में असावधानी बरतना, बिना सोचे-समझे ही फोटो वीडियो अपलोड कर देना, एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है. कुछ इस प्रकार ही इंदिरा कॉलोनी, बलौदाबाजार में रहने वाले आरोपी दीपक वर्मा ने भी इंस्टाग्राम में 2 साल पहले अपनी आपत्तिजनक फोटो अपलोड किया था, जिससे लोगों में डर का महोल बन जाता है. दीपक ने भ्रांति फैलाने का काम किया है,.
इस मामले में साइबर सेल बलौदाबाजार ने आरोपी के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट की पतासाजी करते हुए 13 नवंबर 2024 को आरोपी दीपक वर्मा को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने सोशल मीडिया में लोगों के सामने अपना रौब झाडऩे और अपने आप को विशेष बनाने के लिए नकली पिस्टल दिखाते हुए इंस्टाग्राम में अपना फोटो अपलोड करना स्वीकार किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दीपक वर्मा से नकली पिस्टल जप्त कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया है.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.