होम / दुर्ग-भिलाई / महापौर परषिद की बैठक, रिसाली बस्ती मैदान का होगा एक करोड़ से सौन्दर्यीकरण
दुर्ग-भिलाई
रिसाली। रिसाली महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता वाली परिषद ने रिसाली बस्ती मैदान का सौन्दर्यीकरण करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। इस कार्य में 1 करोड़ 76 हजार की राशि खर्च की जाएगी। प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।
महापौर परिषद ने ऐसे जगहों को सहेजने का निर्णय लिया है जहां पर अतिक्रमण की संभावना है। ऐसा ही एक बड़ा एरिया रिसाली मुक्तिधाम के सामने है। वार्ड 31 के इस खाली मैदान को पहले समतलीकरण किया जाएगा। बाद में उसे सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। रिसाली महापौर परिषद ने निगम द्वारा तैयार प्रस्ताव को शीघ्र शासन को भेजने निर्णय लिया है। महापौर परिषद की बैठक में सद्स्यों ने राशन कार्ड नवीन पीडीएफ की उपलब्धता और वितरण के मंद गति होने से चिंता व्यक्त की। व्यवस्था में सुधार लाने कहा। बैठक में अनिल देशमुख, एम.डी. जहीर अब्बास, संजू नेताम, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, परमेश्वर कुमार, ममता यादव, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे व निगम के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
-20 लोगों को पेंशन का लाभ
महापौर परिषद के सद्स्यों ने 28 पेंशन हितग्राहियों के प्रकरण पर मुहर लगाते खाते में पैसा शीघ्र डालने निर्देश दिए है। पेंशन हितग्राहियों में केन्द्रीय पेंशन योजना के 17, राज्य पेंशन योजना के 04 और राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि योजना के 07 प्रकरण है।
-स्थल परिवर्तन कर करे निर्माण
कुछ वार्डो में सड़क, नाली के कार्य स्थल विवाद की वजह से अटका था। महापौर परिषद ने पटाक्षेप करते हुए न केवल स्थल परिवर्तन किया, बल्कि कार्य को तीव्रता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। महापौर परिषद की बैठक में नए एमआईसी सद्स्यों का परिचय हुआ। वही अधिकारियों ने कार्य विभाजन का विस्तृत से जानकारी दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।