रायपुर । भाजपा ने झारखंड की 66 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इन 66 सीटों में से एक सीट पर पार्टी ने छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू दास को उम्मीदवार बनाया है. क्चछ्वक्क ने पूर्णिमा को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से टिकट दिया है. पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 8 राज्यों की अलग-अलग विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
कौन हैं पूर्णिमा साहू दास
पूर्णिमा साहू दास रायपुर की रहने वाली हैं. वह ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू हैं. पूर्णिमा रायपुर के एक सामान्य परिवार की बेटी हैं. जानकारी के मुताबिक उनके पिता बिजनेसमैन और मां टीचर हैं. भाजपा ने पूर्णिमा को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
झारखंड की 66 सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवार का ऐलान
भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 66 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट और 8 राज्यों की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।