-पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह, आरोपियों ने चाकू, ईंट व पत्थर से किया हमला
दुर्ग । दुर्ग शहर में हत्या की घटनाएं थम नहीं रही है। सोमवार की रात चंडी चौक स्थित मां चंडी मंदिर के पास सामने आई हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक दादू देशमाने 33वर्ष पिता अशोक देशमाने शिवनगर सिन्हा दूध डेयरी के पास वार्ड क्रमांक-4 का निवासी था। जिस पर रात करीब 12.30 बजे के आसपास 6 से 7 की संख्या में आरोपियों द्वारा चाकू,ईंट व पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को जड़ माना जा रहा है। आरोपियों मेंं से एक आरोपी को संदेह था कि सन 2016 में हुए उसके भाई की हत्या में मृतक दादू देशमाने का हाथ था। बहरहाल दादू के हत्या मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को नामजद कर हिरासत में ले लिया है। शेष 3 से 4 फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। मृतक दादू देशमाने शादीशुदा था। उसके 2 छोटी बच्चियां भी है। वर्तमान में मृतक केटरिंग का कार्य करता था। उसे अपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया है। उसके खिलाफ भी पुलिस थाना में अपराध के मामले दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दादू देशमाने सोमवार को क्षेत्र से निकले देवी की चुनरी शोभायात्रा में शामिल हुआ था। शोभायात्रा के साथ वह चंडी मंदिर चौक पहुंचा था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों से उसका विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर 6 से 7 की संख्या में आरोपियों ने उससे मारपीट करनी शुरु कर दी थी। जान बचाने के लिए वह गयानगर रोड की ओर भागा, लेकिन वह आरोपियों से बचकर ज्यादा दूर भागने में सफल नहीं हो पाया और आरोपियों ने घेराबंदी कर उस पर चाकू, ईंट व पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दादू देशमाने को सिर, पेट व कमर में गंभीर चोंटे आने से वह चंडी मंदिर के पास स्थित कैरम क्लब के करीब अचेत अवस्था में गिर गया। घटना की खबर पर दादू के परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। दादू देशमाने को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जाता, इसके पहले वह मौके पर दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच पर लिया है। आरोपियों में से तीन को हिरासत में ले लिया गया है। शेेष आरोपियों की तलाश जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।