-खुरसुल ,महमरा ,सिलोदा खपरी,चगोरी ,खाड़ा,रुदा भोथली, तीरगा झोला कोलिहापुरी ,पीसेगांव के लोगो से मिलकर जाना हाल चाल
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने अधिकारी कर्मचारियो को बाढ़ प्रभावित एरिया का सर्वे कर लोगो के जो क्षति पूर्ति हुआ है उसका आकलन करने दिया निर्देश।दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव खुरसुल, महमरा सिलोदा, खपरी ,चांगोरी, खाड़ा,,रुदा भोथली, तीरगा, झोला , कोलिहापुरी पीसेगांव, गांव का सर्वे किया और लोगों से मिलकर कुशछेम जाना और लोगों की समस्या सुनी। अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भारी बारिश ने पुरे प्रदेश में दस्तक दिया था जिससे दुर्ग जिला में बाढ़ स्थिति पैदा हो गया था।
मेरे विधान सभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण अंर्तगत बहुत सारे गांव प्रभावित हुआ है और गांव पानी में डूब गया था जिसे किसानों फसल, घरों में पानी भर गया था मकान क्षति पूर्ति हुआ है जनमॉल की क्षति हुआ है उसका सर्वे करने के लिए जिला .सीईओ ., अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ सभी अधिकारी कर्मचारियों को फोन से आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ हीं जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से समस्त सचिव, पटवारी मैदानी अमले को दिशा निर्देश किया और कहा की जहां जहां बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी उस प्रभावित एरिया का सर्वे करे और प्रभावित एक एक परिवार के लोगो से मिले और जो जनमॉल, किसानों का फसल की छती पूर्ति हुआ है उसका अकाल करे और एक रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित करे और राजस्व परिपत्र के अनुसार जो उचित मुआवजा राशि शासन ने जो निर्धारित किया है उसको प्रदान करे ।
नायब तहसीलदार योगिता बंजारे संबंधित ग्राम के पटवारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेल चंदनसरपंच सुरेश साहू भूपेंद्र बेलचंदन ,नायब पटवारी प्रवीण श्रीवास्तव नरेंद्र देशमुख प्रदीप देशमुख ताम्रज्ध हेमंत यादव भूखऊ साहू मोहित साहू पुनाराम देशमुख विजय देशमुख बाबूलाल देशमुख शंकर लाल यादव गोविंद देशमुख हास्य यादव योगेश यादव तोमन निषाद लटेलू यादव साधु देशमुख उमेंद्र निषाद हिंछा राम निषाद, यशवंत कुमार साहू टीकाराम निशान प्रेम नारायण कवल सिंह टापेश्वर देशमुख शत्रुहन मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.