दुर्ग। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA), हैदराबाद में आयोजित पासिंग आउट परेड में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सिल्वर कप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उन्हें केस स्टडी प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने अपनी केस स्टडी ‘USE OF TECHNOLOGY IN POLICING’ (पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी का उपयोग) विषय पर प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने अपनी विश्लेषणात्मक और अभिनव सोच का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने न केवल दुर्ग रेंज सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया। श्री गर्ग ने बताया कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीकी उपयोग न केवल अपराध नियंत्रण में बल्कि नागरिकों की सुरक्षा एवं सेवा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उनके इस विशिष्ट उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.