बूंदी। राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road Accmident) हुआ है। इस हादसे में ईको कार (Eco car) में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए हैं। सभी लोग मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से आ रहे थे और सीकर स्थित खाटू श्याम (Khatu Shyam) जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर आगे की कार्ऱवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा बूंदी के हिण्डोली थाना क्षेत्र में हुआ। यहां तालाब से लगते हुए ओवरब्रिज के पास ट्रक (Truck) और ईको कार में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई और कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.