दुर्ग। गणेश चतुर्थी व तीजा त्यौहार के पावन पर्व में नवजागरण गणेश उत्सव समिति उतई, डूमरडीह में फुलेरा दर्शन एवं रात्रि कालीन आकर्षण मोर मयारू मानस मंडली ग्राम गुदगुदा जिला धमतरी की मनमोहक प्रस्तुति के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने सभी तीजहारिन बहनों को शुभकामनाएं दी। तीज के पावन पर्व पर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर विधायक चन्द्राकर ने क्षेत्र में खुशहाली की कामना किया।
इस दौरान विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा कि तीज का त्यौहार छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार है। तीजा का पावन पर्व हमारी मातृशक्ति की अपने परिवार के प्रति समर्पण और स्नेह का प्रतीक है, जब वे निर्जला उपवास रख, भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इस विशेष अवसर पर, माता गौरी-भगवान शंकर से प्रार्थना है कि आप सभी हमेशा खुश रहें, स्वस्थ रहें और आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहे।
विधायक चन्द्राकर ने आगे कहा, डबल इंजन सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है, मोदी जी के तीसरे कार्यकाल और विष्णु सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में आम लोगों के सुविधाओं के लिए तेज गति से काम हो रहा है । विकसित भारत के लिए विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा हैं।
तीजा पोरा के त्यौहार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन की किस्त जारी कर सभी बहनो को तीजा का उपहार दिया है, तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार को विशेष और अविस्मरणीय बना दिया। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देता हूं।और आप सभी बहनों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
इस अवसर पर महामंत्री सोनू राजपूत ,रूपेश पारख ,सतीश पारख, सुरेंद्र वर्मा, मोहन साहू, लक्षमन वर्मा, गजेंद्र वर्मा, गजेंद्र चक्रधारी, हरीश यादव, लेखराम सोनवानी,चित्रकान्त यादव,रोहित यादव, बंटी,कृष्णकांत यादव,रविकांत यादव,ओम चक्रधारी, अमित यादव व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.