होम / दुर्ग / भाजपा के सदस्यता अभियान की तैयारी जोरों पर, तकिया पारा शक्ति केंद्र में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ वृहद स्तर पर सदस्यता दिलाने हुई महत्वपूर्ण बैठक..
दुर्ग
दुर्ग। भाजपा की राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की तैयारी जोरों पर है । कल 2सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते ही वृहद सदस्यता अभियान प्रारंभ हो जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला व मंडल स्तर पर कार्यशाला के आयोजन के बाद अब शक्ति केंद्र में भी कार्यशाला आयोजित कर ऑन लाईन सदस्यता अभियान के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में चंडी शीतला मंडल भाजपा अंतर्गत तकिया पारा शक्ति केंद्र के कुरैशी भवन में जिला भाजपा प्रवक्ता व शक्ति केंद्र प्रभारी दिनेश देवांगन की प्रमुख उपस्थिति में बूथ अध्यक्षों व अल्प्रांख्यक मोर्चे के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक हुई जिसमें पार्टी के सदस्यता अभियान में अल्प संख्यक वर्ग के लोगो को भी जोड़कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय ताम्रकार ने किया बैठक में जिला भाजपा कार्यालय मंत्री व शक्ति केंद्र सह प्रभारी अनूप सोनी मंडल मंत्री विकास सेन अल्प संख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष फारुख चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैठक में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन ने कहा की भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी सदस्यता संख्या वाली राष्ट्रवादी पार्टी है और 2014 के बाद पुनः वृहद स्तर पर चलने वाली सदस्यता अभियान में भाजपा के विचारधारा से जुड़ने आमजनता भी बेताब है ऐसे में ईस पूरे सदस्यता मिशन में प्रत्येक बूथों से अधिक से अधिक सदस्यता दिलाने के साथ साथ अल्प संख्यक वर्ग को भी जोड़ने व्यापक कार्य किया जाना चाहिए ताकि सभी वर्गो का समावेश हो बैठक में मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार ने सदस्यता अभियान की पूरी प्रक्रिया से कार्यकर्ताओ को अवगत कराया गया।बैठक में मोहम्मद भाई कुरैशी,वसीम कुरैशी जाकिर खोखर साबिर भाई असलम नथानी असलम खान नासिर खान, आसिफ खान शकील चौधरी इसरु कुरैशी विजयनागरे, संजय , फिरोज खान, तबरेज खान अनिक कुरैशी सईद कुरैशी,सईद भाई, निसार कुरैशी विकास सेन,ईन्नू कुरैशी मौजूद थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.