अंडा। अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रदीप चंद्राकर ने बताया कि अंडा सहित आसपास के गांवों में बार बार बिजली गुल व बिजली की आँख मिचौली से ग्रामीण परेशान है। इस बरसात के मौसम में हवा तूफान व बारिश होने पर लाइट गुल हो तो बात समझ में आती है, लेकिन इन दिनों बिना हवा तुफान के भी लाइट कई घंटो तक बँद कर दी जाती है।
उन्होंने बताया कि दिन के साथ साथ रात में भी लाइट बंद होना आम बात हो गई है। बिजली विभाग की बिना कोई सुचना दिये आये दिन बिजली बंद कर दी जाती है । वही बार बार बिजली जाने से इलेक्ट्रानिक उपकरण फ्रीज कुलर पंखा आदि भी खराब हो रहे है। बरसात के मौसम में जीव जन्तु से अंधेरे में डर वैसे ही बना रहता है कि कही काट न दे। साथ ही इन परेशानियो के अलावा बार बार लाइट बंद होने से आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। सोमवार की रात बिना बरसात हवा तूफान के लाइट बंद होने पर सम्बन्धित कर्मचारियों को फोन करने पर फोन बंद आता है। फोन लग भी जाये तो रिसिव नहीं करते व बात होने पर टेकनिक्ल फाल्ट बता दिया जाता है। रात में गर्मी व मच्छरों के कारण ग्रामीण तीन बजे से सो नहीं पाए और बिजली की आँख मिचौली का सिललिला आज दिन भर चल ही रहा है। बिजली ऑफिस का लैंड लाइन नम्बर को वहां के कर्मचारियों द्वारा हमेशा बंद या बिजी करके रख दिया जाता है। कर्मचारी फोन रिसीव नही करते। विघुत विभाग अंडा के मनमानी ढंग से काम करने व वहाँ की लचर व्यवस्था से आम जनता बहुत परेशान है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.