दुर्ग। जिले के भिलाई में रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गये। स्कूटर सवार तीनो युवक सड़क पर बने डिवाईडर से टकराकर गिर गये और उनके से एक युवक विपरित दिशा से आ रही कार के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य दो युवक घायल हो गये। मामला नेवई पुलिस थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौक निवासी प्रशांत कुमार माहला(21 वर्ष)अपने दो दोस्त दीनू एवं एक अन्य के साथ अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए स्कूटर में सवार होकर ग्राम हनोदा गया था जहां से वह मंगलवार की सुबह वापस लौट रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे नगर निगम रिसाली के सामने चंद्राकर ट्रेडर्स के सामने उनकी तेज रफ्तार स्कूटर डिवाइडर की अंतिम छोर से टकरा गई और तीनों दोस्त उछलकर गिर गये। इस दौरान दो लोग बांई ओर गिरे वहीं प्रशांत विपरीत दिशा में दांई ओर उछलकर गिर गया और उसी दौरान सामने की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक टाटा नेक्सान कार के चालक ने उसे अपनी चपेेट में ले लिया और घसीटते हुए कुछ दुर तक ले गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नेवई पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है तथा कार चालक की तलाश की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.