होम / दुर्ग-भिलाई / 17 लोगों ने ईलाज केे लिए बनाया कार्ड..
दुर्ग-भिलाई
- इंटरनेशनल कॉलोनी के शिविर में 3 को पेंशन का लाभ
रिसाली। तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में लगाए जन समस्या निवारण शिविर में 3 हितग्राही को पेंशन का लाभ देने औपचारिकता पूरी की गई। तीनों वृद्धा पेंशन के हितग्राही थे। बुधवार के शिविर में कुल 207 आवेदन मिले। इसमें से 131 मांग में 49 और 76 शिकायतों में 14 का निराकरण किया गया
इंटरनेशनल कॉलोनी के शिविर में केजू राम, रामाधार और संतरा देवी ने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। पात्र होने पर इस माह से पेंशन देने दस्तावेज पूर्ण किया गया। इसी तरह तालपुरी के चंद्रप्रकाश शर्मा ने मच्छर प्रकोप अधिक होने की शिकायत की थी। इस शिकायत का निराकरण करते स्वास्थ्य विभाग ने दवाई का छिड़काव किया।
शिविर में पार्षद सविता ढवस, शीला नारखेड़े, सारिका साहू, रमा साहू, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, धर्मेंद्र भगत, विधायक प्रतिनिधि के रूप में मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेण्डे, मंडल महामंत्री राजू जंघेल व दशरथ साहू उपस्थित थे।
-43 हजार निगम कोष में जमा..
शिविर में 25 लोगों ने आधार अपडेट कराया। वही एक ने आईडी जनरेट करा कर 43922 रुपए टैक्स की राशि निगम कोष में जमा कराया। इसके अलावा 32 लोगों ने सड़क, नाली, संधारण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में वार्ड पार्षद ने अन्न प्राशन्न और गोद भराई की रस्म अदा की।
-कल अंतिम शिविर पुरैना में..
गुरूवार को जनसमस्या निवारण शिविर सामुदायिक भवन पुरैना में लगाया जाएगा। इस शिविर में वार्ड-38 स्टोर पारा, वार्ड-39 एन.एस.पी.सी.एल. एवं वार्ड-40 पुरैना बस्ती के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.