अपने खलिहान में धान मिसाई का काम कर रहे किसान पर चुपके से आकर भालू ने किया हमला, ग्राम पंचायत बंजी का है मामला

अपने खलिहान में धान मिसाई का काम कर रहे किसान पर चुपके से आकर भालू ने किया हमला, ग्राम पंचायत बंजी का है मामला
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

गंभीर रुप से जख्मी किसान को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज किया  गया रेफर

एमसीबी / मनेन्द्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)। अपने खलिहान में धान की मिसाई कर रहे किसान उदयभान पर जंगल से आए भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में किसान को गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर हालत में किसान को पहले मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल किसान का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. इलाके में भालू के हमले से बाकि किसान भी सकते में हैं.

खलिहान में भालू का हमला..

परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि जख्मी किसान उदयभान सुबह के वक्त अपने खलिहान में धान की मिसाई का काम कर रहा था. अचानक से जंगल के रास्ते आया भालू खलिहान में पहुंच गया. भालू इतना दबे पांव आया कि किसान को उसकी भनक तक नहीं लगी. किसान जबतक कुछ समझ पाता भालू ने उसपर हमला बोल दिया. आस पास दूसरे किसान भी अपने खलिहान में काम कर रहे थे. किसान की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और भालू को भगाया।

वन विभाग ने दी परिवार को आर्थिक मदद...

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी रामसागर कुर्रे पहुंचे. पीड़ित परिवार से मरीज की पूरी जानकारी ली और 5000 हजार की आर्थिक मदद तत्काल उपलब्ध कराई. वन विभाग ने परिवार से कहा है कि जो भी इलाज में खर्च आएगा उसकी पूरी भरपाई वन विभाग करेगी. भालू के हमले के बाद से स्थानीय किसानों में वन विभाग के प्रति काफी गुस्सा है. किसानों का कहना है कि इलाके में दिनों दिन भालुओं का हमला बढ़ता जा रहा है. वन विभाग की टीम इस खतरे को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।