शिक्षकों ने पूर्व सेवा गणना के नाम पर दीप जलाकर दीपावली की बधाई दी
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की दीप जलाकर बधाई दी
धमतरी। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर ग्राम नवागांव कंडेल के शिक्षक साथियों ने एक दीप पूर्व सेवा गणना के नाम पर जलाया। व 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस हुआ व यह दिन अशासकीय से शासकीय शिक्षक बनने का दिन भी रहा है इस दिन को शिक्षकों के संघर्ष पर सरकार व शासन से लाभ दिवस के रूप में भी सभी संवीलियन शिक्षक साथी इस दिन को ऐतिहासिक दिवस मानते हैं यह संपूर्ण शिक्षक साथियों के लिए पूर्ण स्वाभिमान दिवस के रूप में भी मानते हैं आज पूरे छत्तीसगढ़ के शिक्षक साथियों ने अपनी मांग के संबंध में एक दीप जलाकर दीपावली व छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डॉ,गणेश प्रसाद साहू ,कुलेश्वर प्रसाद साहू प्रभारी प्राचार्य, व्याख्याता बलेश कुमार साहू, राकेश कुमार साहू ,जितेंद्र साहू, प्रतिक साहू ,डॉ, मंजूषा साहू, सविताजली साहू, रेखा साहू, हर्षिता साहू व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित होकर अपनी मांग के संबंध में आह्वान किया गया।