दुर्ग जिला चिकित्सालय में जांच-परीक्षण एवं उपचार शिविर में 93 वृद्धजनों ने उठाया लाभ..
दुर्ग। श्री पांडुरंग रामाराव डोंनगावकर जिला चिकित्सालय दुर्ग में आज 23 सितंबर को वृद्धजनों के चिकित्सकीय जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बुजुर्ग व्यक्तियों के चिकित्सीय जांच परीक्षण एवं उपचार किया गया। शिविर में कुल 93 मरीजों का जांच, परीक्षण एवं उपचार किया गया। जिसके लिए जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञों के द्वारा उपचार किया गया, जिसमें डॉक्टर के के जैन मेडिसिन विशेषज्ञ , डॉक्टर अखिलेश यादव अस्थि रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर रेनू तिवारी कान गला विशेषज्ञ, डॉक्टर गरिमा बालपांडे चर्म रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर सरिता मिंज एवं डॉक्टर वाय के शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ, डॉक्टर संगीता भाटिया नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डॉ रेणुका जायसवाल दंत रोग विशेषज्ञ के द्वारा उपचार किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉक्टर हेमंत कुमार साहू एवं अस्पताल सलाहकार डॉक्टर ओपी वर्मा,जीवन दीप के सदस्य दिलीप ठाकुर, प्रशांत डोंनगावकर एवं अस्पताल के सभी स्टाफ उपस्थित थे।