शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे

शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे

दक्षिणापथ। इन दिनों फ्लोटिंग शेल्फ काफी ट्रेंड में है और इन्हें घर में लगाने से घर की खूबसूरती बढ़ जाती है। फ्लोटिंग शेल्फ खुली हुई होती है, इसलिए इसमें कोई भी सामान रखते वक्त आपको थोड़ी समझदारी दिखाने की जरूरत है ताकि आपका घर बिखरा हुआ न लगे। अगर आपके घर में भी फ्लोटिंग शेल्फ लगी है तो आप इन तरीकों से उसे सजा सकते हैं। यकीनन इससे आपके घर को एक क्लासी लुक मिलेगा।
किताबें रखें
यह फ्लोटिंग शेल्फ को सजाने का सबसे आसान तरीका है। अगर आपको किताबें पढऩे का शौक है तो आप फ्लोटिंग शेल्फ को अपनी किताबों से सजा सकते हैं। आप अपने बेडरूम में बेड के पीछे की दीवार पर फ्लोटिंग शेल्फ बनवाकर वहां पर अपनी पसंदीदा किताबें और मैगजीन रख सकते हैं। यह न सिर्फ आपके बेडरूम को एक कोजी लुक देगी, बल्कि इससे आप हर रात सोने से पहले अपनी पसंदीदा किताब पढ़कर उसे सही जगह पर रख सकेंगे।
इनडोर प्लांट्स आएंगे काम
इनडोर प्लांट्स की मदद से फ्लोटिंग शेल्फ को खूबसूरत बनाया जा सकता है। भले ही आपकी फ्लोटिंग शेल्फ लिविंग रूम में हो या फिर बेडरूम में, इसे सजाने के लिए आप इस पर छोटे-छोटे इनडोर प्लांट रख सकते हैं। इससे न सिर्फ आपका घर खूबसूरत लगेगा बल्कि इनडोर प्लांट्स घर में सकारात्मकता बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं। अगर आपको पौधों का शौक हैं तो फ्लोटिंग शेल्फ को सजाने का इससे बेहतर कोई आइडिया हो ही नहीं सकता।
रंग-बिरंगी चीजों से सजाएं
अगर आपके घर की दीवारों पर हल्के रंग का पेंट हो रखा है तो आप अपनी फ्लोटिंग शेल्फ को रंग-बिरंगी चीजों से सजा सकते हैं। इसके लिए आप फ्लोटिंग शेल्फ पर अपने परिवार का फोटो फ्रेम, तरह-तरह के शो पीस या फिर टेबल कलेंडर आदि रख सकते हैं। ये चीजें आपके घर की दीवारों के हल्के पेंट को आर्कषक बनाने में मदद करेंगी। हालांकि ध्यान रखें कि सभी चीजें अलग-अलग रंग की होनी चाहिए।
सॉफ्ट टॉयज का करें इस्तेमाल
अगर फ्लोटिंग शेल्फ आपके बच्चों के कमरे में है तो आप इसे सजाने के लिए सॉफ्ट टॉयज का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे भी बच्चों के खिलौनों को व्यवस्थित करके रखना एक मुश्किल काम है। अगर फ्लोटिंग शेल्फ थोड़ी ऊंचाई पर है तो आप वहां पर बच्चों के सॉफ्ट टॉयज के अलावा अन्य खिलौनों भी रख सकते हैं। इससे बच्चों का कमरा देखने में काफी खूबसूरत लगेगा।