केंद्रीय रेल मंत्री से मिलीं कोरबा सांसद, बंद ट्रेनों को प्रारंभ करने की मांग, यात्री सुविधाओं की उपेक्षा व ट्रेनों की लेट लतीफी पर जनता की नाराजगी भी बताई

केंद्रीय रेल मंत्री से मिलीं कोरबा सांसद, बंद ट्रेनों को प्रारंभ करने की मांग, यात्री सुविधाओं की उपेक्षा व ट्रेनों की लेट लतीफी पर जनता की नाराजगी भी बताई

दक्षिणापथ, दुर्ग।शहर के बघेरा व पुलगांव के प्राथमिक से हाई स्कूल में 1100 से अधिक छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं 40 वर्ष बीत जाने के बाद संधारण के आभाव में स्कूलों का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। विधायक अरुण वोरा ने उक्त स्कूलों का निरीक्षण किया जहां कई कमियां पाई गईं। बघेरा एवं पुलगांव के पार्षदों ने बताया कि नगर निगम एवं शिक्षा विभाग की ढुलमुल कार्यप्रणाली का खामियाजा स्कूल भवनों में अध्यन के लिए आने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है बिल्डिंग अत्यंत जर्जर होने से कभी भी गंभीर घटना हो सकती है। बरसात में जहां बच्चों को छाता लेकर बैठने की नौबत आती हैं वहीं स्लैब गिरने एवं सीपेज से करेंट का भी डर बना रहता है। शहर के अमूमन सभी स्कूलों का यही हाल है जहां पेयजल एवं छात्रों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है जिस कारण ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने एवं प्रवेश लेने वाले बच्चों की संख्या कम हो रही है।

विधायक वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बच्चों की अच्छी उत्कृष्ट शिक्षा एवं बराबरी का मौका देने के लिए एक तरफ जहां स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के रूप में स्मार्ट स्कूलों का शुभारंभ किया गया है वहीं दूसरी ओर अन्य सरकारी स्कूलों में बच्चे जान के खतरे के बीच दहशत के वातावरण में अध्यन करने मजबूर हैं। शिक्षा विभाग के बजट के अलावा नगर निगम के शिक्षा उपकार एवं खनिज न्यास मद में पर्याप्त राशि होने के बावजूद स्कूलों की ऐसी हालत दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कलेक्टर से निगम क्षेत्र में चल रही सरकारी स्कूलों का दौरा कर कंडम भवनों के पुनर्निर्माण एवं नए स्मार्ट भवन का निर्माण करवाने डीएमएफ मद से राशि जारी करने को कहा है साथ ही पुलगांव स्कूल के लिए भेजे गए प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृत करने का आग्रह किया है। इस दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, पार्षद हेमेश्वरी निषाद, सुरेंद्र ठाकुर, कुमारी साहू, बृजलाल पटेल, पप्पू श्रीवास्तव, ललित ढीमर मौजूद थे।