एसबीआई रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वद्धि 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

एसबीआई रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वद्धि 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान
दक्षिणापथ, रिसाली(गुलाब देशमुख)। रिसाली निगम चुनाव के घमासान में निर्णायक मोड़ आ चुका है। इस दौरान प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार प्रसार किया है आज चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया। रिसाली के वार्ड 6 रुआबांधा सेक्टर रिसाली से अनीता साहू कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार है। तो वही भाजपा से प्रीति चंद्राकर मैदान में है। अन्य तीन निर्दलीय प्रत्याशियों के होने से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अनीता साहू के जीतने की प्रबल संभावना है। उनके जीत के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, सभापति योगिता चंद्राकर, सरिता साहू, रामकली यादव,सहित जनपद के उपाध्यक्ष झमीत गायकवाड़ सभापति राकेश हिरवानी , दीपिका चंद्राकर, लेखन साहू, प्रभारी राजेश साहू ने जमकर प्रचार प्रसार कर पसीना बहाया। मंत्री व क्षेत्र के विधायक साहू के कार्यों से जनता खुश रिसाली निगम के सूत्रधार ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्र में भी अनेकों कार्य किए हैं इसमें सीमेंट्री कृत सड़कें, सहित अन्य शामिल हैं। रिसाली निगम गठन के अल्पकाल में ही वार्ड 6 में भरपूर विकास कार्य भी हुआ है। जिसका अनीता साहू को सीधा फायदा मिलना तय है।वरिष्ठ जनों एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा अनीता साहू और कांग्रेस के पक्ष में मत देने की अपील भी की गई है। वार्ड के मतदाताओं का भी रुझान कांग्रेस के पंजा निशान पर है।