एनएसई की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण पर सीबीआई का शिकंजा, देश छोडऩे पर लगी रोक

एनएसई की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण पर सीबीआई का शिकंजा, देश छोडऩे पर लगी रोक
- शतरंज स्पर्धा के प्रथम एवं द्वितीय चक्र के परिणाम दक्षिणापथ, दुर्ग । श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा दिसंबर 2021 का शुभारंभ हो चुका है। 18 दिसंबर को श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन में प्रथम तथा द्वितीय चक्र में राजनांदगांव के AGM स्पर्श खंडेलवाल दोनों चक्रों में जीत अर्जित कर प्रथम स्थान पर चल रहे है। 18,19 दिसंबर के प्रथम तथा द्वितीय चक्रों में राजनांदगांव का दबदबा नज़र आ रहा है। स्पर्श खंडेलवाल एवं रजनीकांत बक्शी दोनों ही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। प्रतियोगिता में लगभग 128 खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमें छत्तीसगढ़ के कुल 15 जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया है। स्पर्श खंडेलवाल, रजनीकांत बक्शी, समर सिंह, लिवज्योत सिंह अरोरा, विश्वजीत सिंह सभी 2-2 अंक अर्जित कर ऊपर चल रहे है। स्व. लाल जी भाई आडतिया की स्मृति में यह राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता दुर्ग जिला शतरंज संघ द्वारा करवाया जा रहा है, जिसमें अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत , सचिव मिथलेश बंजारे, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी एवं आर ताम्रकार , संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी एवं उनके ऑर्बिटर टीम का योगदान सराहनीय है। अंतराष्ट्रीय ऑर्बिटर अलंकार भिवगड़े इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक है। इनके अलावा महेश दास, मिथलेश बंजारे, आशुतोष ।साहू, रॉकी देवांगन, अनीश अंसारी, दिव्यांशु उपाध्याय, हरीश सोन ऑर्बिटर की अहम भूमिका निभा रहे है। यह प्रतियोगिता 11 चक्रों का खेला जाना है, जिसमें प्रथम 2 चक्र हो चुके है।