माता रमाई की त्याग और बलिदान से ही भीमराव आंबेडकर विश्व भूषण भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर बने, मनाई गई माता रमाई की जयंती ....

माता रमाई की त्याग और बलिदान से ही भीमराव आंबेडकर विश्व भूषण भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर बने, मनाई गई माता रमाई की जयंती ....
- महंगाई से लोग है त्राहि-त्राहि , सरकार ने लगाई है झूठे वादों की झड़ी दक्षिणापथ, रायबरेली। उत्तर प्रदेश एवं केंद्र की सरकार को किसानों की चिंता नहीं है । महंगाई से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। झूठे वादों की झड़ी लगी हुई है । सब कुछ बेचा जा रहा है भाजपा का काम राम राम जपना पराया माल अपना है। यह बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के सेंहगो गांव में सरदार बल्लभ भाई पटेल के मूर्ति अनावरण के दौरान उपस्थित जनसमूह के बीच कही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव श्रम का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि उसी का परिणाम रहा कि जिस देश में अन्य का अकाल था उसी देश में इंदिरा जी ने हरित क्रांति ला कर किसानों के माध्यम से अन्न का रिकार्ड उत्पादन कराया परंतु वर्तमान उत्तर प्रदेश व केंद्र की सरकार का किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम मूल्य निर्धारित होने के बावजूद किसानों का धान तथा गेहूं व अन्य फसलें ओने पौने दामों पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में उन्होंने किसानों की धान तथा गेहूं की फसल को ?25 00 मूल्य पर खरीदा जा रहा है वहां का किसान खुशहाल है। परंतु उत्तर प्रदेश का किसान बदहाली की स्थिति में है इसकी जिम्मेदार केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार है उन्होंने कहा कि श्रम का सम्मान जब तक नहीं होगा तब तक कोई भी प्रदेश व देश खुशहाली के रास्ते पर नहीं जा सकता है ।उन्होंने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा कि अन्नदाता का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी घोषणा कर रही है परंतु किसानों के ऋण माफी की कोई घोषणा नहीं है जबकि जब वह मुख्यमंत्री बने तो छत्तीसगढ़ में सबसे पहले 1800000 किसानों का 9000 करोड़ ऋण माफ किया जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में अब काफी सुधार हो गया है। उन्होंने नाम लिए बगैर भाजपा से के ऊपर वार करते हुए कहा कि गुजरात से 4 लोग आए हैं जिनमें दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले हैं इनसे होशियार रहिए वरना सब कुछ बेच देंगे।