संकल्प नशे के खिलाफ अभियान के तहत 5 दिनों में 52 नशे में वाहन चलाने वाले चालको पर की गई कार्यवाही

संकल्प नशे के खिलाफ अभियान के तहत 5 दिनों में 52 नशे में वाहन चलाने वाले चालको पर की गई कार्यवाही
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालको से 10, हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया साथ ही वाहन चालक का लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई

दुर्ग। दुर्ग पुलिस द्वारा यह कार्यवाही प्रतिदिन फिक्स पाइंट लगाकर शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
 नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध छेडा गया विशेष अभियान।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,( शहर) के मार्ग दर्शन में दुर्ग पुलिस द्वारा रात्रि के समय नशे की हालत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु लगातार देर रात वाहन चेकिंग पाइंट लगाकर की जी रही है कार्यवाही।
उक्त कार्यवाही रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र के प्रमुख मार्गो में नेशनल हाईवे में फिक्स पाइंट लगाकर वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया जा रहा है। विगत 5 दिवस में 52 वाहन चालक नशे के हालत में वाहन चलाते पाये गये जिनके वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालक से 10000/-रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया गया। साथ ही दुर्ग पुलिस द्वारा ऐसे चालको के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया है।

अपील - दुर्ग पुलिस समस्त वाहन चालको से यह अपील करती है कि अपने एवं दूसरे के सुरक्षित परिवहन हेतु किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन न चलाये जिससे किसी प्रकार के जान मान माल की हानि न हो।