संसद के शीतकालीन मानसून सत्र में पहुंची कोरबा सांसद - संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन

संसद के शीतकालीन मानसून सत्र में पहुंची कोरबा सांसद - संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन
-आपापुरा दुर्ग में संगठित रूप से खिलाया जा रहा था सट्टा, सट्टा-पट्टी के साथ सील भी किए गए जप्त दक्षिणापथ, दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर सुनियोजित तरीके से आपापुरा दुर्ग में छापेमारी की गई। जहां महिला बुकी सहित 4 सट्टेबाजों को सट्टा खिताते पकड़े गए। आरोपीगणों के पास से लाखों रुपये के सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम कुल 79 हजार 750 रूपए जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा आपापुरा में संगठित रूप से सट्टा खिलाया जा रहा था। जहां पर से दर्जन भर सील (मुहर) भी जप्त किया गया है, जिसका प्रयोग सट्टा पर्ची में किया जाता था। प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग संकेत चिन्ह युक्त सील निश्चित किए गए थे। आरोपीगणों के विरुद्ध थाना दुर्ग में माईनर एक्ट की धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं दप्रंसं के अंतर्गत प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूषण एक्का, प्रधान आरक्षक चेतन साहू, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, फारूख खान, जम्मी सिंह, केशव साहू, शौकत हयात खान, रविन्द्र सिंह, अजय यदु, दिनेश कुमार, महिला आरक्षक मेनू ठाकुर, सुनीता भारतात की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आरोपी का नाम विमला सपहा 45 साल निवासी आपापुरा दुर्ग, श्याम त्रिवेदी 44 साल निवासी ग्राम मोहलाई, केशव कटारे उम्र 64 साल निवासी लुचकी पारा दुर्ग, कुलेश्वर प्रसाद उम्र 61 साल निवासी लुचकी पारा दुर्ग।