छग किसान कांग्रेस के चंद्रवंशी बने संयोजक, चंद्राकर को मिला दुर्ग जिलाध्यक्ष का दायित्व

छग किसान कांग्रेस के चंद्रवंशी बने संयोजक, चंद्राकर को मिला दुर्ग जिलाध्यक्ष का दायित्व
दक्षिणापथ, दुर्ग । आज दिल्ली में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने देश के केंद्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यरत कर्मचारी,सेवानिवृत कर्मचारी तथा भिलाई में निवासरत अन्य नागरिकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। सुश्री पांडेय ने मंत्री जी को जानकारी दी कि भिलाई सेक्टर 9 स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय चिकित्सा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अग्रणी संस्थान हुआ करता था । लेकिन विगत कुछ वर्षों से संयंत्र की उदासीनता के कारण इस संस्थान में न सिर्फ चिकित्सा सुविधाओं बल्किअनुभवी चिकित्सको की भी भारी कमी हो गयी है। सबसे बुरी स्थिति उन सेवानिवृत कर्मचारियों की है जिन्होंने अपना खून पसीना लगाकर इस संयंत्र के विकास में योगदान दिया है लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र का एकमात्र उच्च संस्थान आज जरूरत के वक़्त के समय किसी भी प्रकार उनके काम नही आ रहा है। यह अत्यंत दुखद है कि ऐसे वृद्ध लोगों को आज दर दर भटकना पड़ रहा है उनकी यह समस्या किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को द्रवित कर देती है। मंत्री आर सी पी सिंह ने इस समस्या को अत्यंत धैर्य से सुना तथा सुश्री सरोज पांडेय को आश्वासन दिया कि इसका समय सीमा में निराकरण किया जाएगा । उन्होंने कहा इस हेतु वह स्वयं बहुत जल्द भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करेंगे तथा स्थानीय स्तर की जितनी समस्याएं सांसद ने उठायी है, उसका स्वयं अवलोकन कर उसे निराकृत करेंगे। सुश्री सरोज पांडेय ने मंत्री जी का धन्यवाद किया तथा उन्हें जल्द से जल्द भिलाई आने का निमंत्रण दिया।