Sarkari Naukri : 1828 पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम मौका, जानिए क्या है पात्रता मानदंड

Sarkari Naukri : 1828 पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम मौका, जानिए क्या है पात्रता मानदंड

दक्षिणापथ.दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना 1 नवंबर के लिए एंथम गीत-संगीत का बोल हमन पढ़बो हमन लिखाबो छत्तीसगढिय़ा छत्तीसगढ़ राज्य भाषा कला वेशभूषा कला रहन-सहन खान पान कला संस्कृति वैभव, समृद्धि शाली, पर्यटन स्थल, नदी, झील, सौंदर्य को पहचान बनाकर गीत गाना बना तैयार किया जा रहा है। गीत में पर्यटन स्थल छत्तीसगढ़ी भाषा नदी पहाड़ गुफाओं और खानपान रहन-सहन वेशभूषा आदि का समावेश कर गाना बनाया गया है। 4 मिनट 30 सेकंड के वीडियो की शूटिंग 75 प्रतिशत पुरी हो चुकी है। कोरोना वायरस गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए बचाव के साधन का प्रयोग करते हुए नया रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क और पुरखौती मुक्तांगन स्थान पर शूटिंग की गई है। गाना में छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान बनाने वाले स्थल सिरपुर, भोरमदेव, जतमई घटारानी, सीता बेदरा गुफा, बस्तर और मैनपाट की खूबसूरत वादी भी दिखाई जाएगी। गीत में करमा , ददरिया, सुआ और राउत नाचा जैसे भी लोक नृत्य झलक गीत में थिरकते नजर और नाचते नजर और थिरकते नजर आएंगे। फिल्म निर्माता रॉकी दासवानी ने बताया की गाना तैयार करने के लिए 1 वर्ष से कड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ पूरी टीम वर्क तैयारी कर रहे थी। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के दिन इसे लांच किया जाएगा।

पहली बार एक साथ दिखेंगे 50 बड़े नामी कलाकार

यह पहला मौका है जिसमें 50 से अधिक जाने माने कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं। 2 दिन 22 घंटे में शूटिंग हुई है। जिसमें कलाकार अनुज शर्मा, मन कुरैशी, आकाश सोनी, प्रकाश अवस्थी, सुनील तिवारी, पदम श्री अनुज शर्मा, मोना सेन, अनिकृति चौहान, अनुराधा दुबे, गरिमा दिवाकर, निर्माता सतीश जैन, क्षमा निधि मिश्रा, मनोज वर्मा, मोहन सुंदरानी, प्रेम चंद्राकर नजर आएंगे। रॉकी दासवानी ने बताया कि घनश्याम महानंद लिखित इस गीत को गायक सुनील सोनी और घनश्याम ने आवाज दी है साथ ही कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय के निर्देशन में फिल्माया जा रहा है। निर्माता : रॉकी दासवानी बैनर : शुभ फिल्म कोरियोग्राफर : निशांत उपाध्याय गीतकार : घनश्याम महानन्द संगीतकार : घनश्याम महानन्द गायक : सुनील सोनी गरिमा दिवाकर अनुराग शर्मा अनुज शर्मा घनश्याम महानन्द

फैंस क्लब ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता और कलाकार रॉकी दासवानी प्रशंसक फैंस प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने छत्तीसगढ़ हालीवुड के सभी कलाकार गाना बनाए जाने के लिए पूरी टीम और सभी कलाकारों बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालों में प्रशांत कुमार क्षीरसागर, संतोष पाराशर, संजय ढोल, ब्रह्मा नंद राव, टिंकू सहारे, लेखराज सहित फैंस क्लब के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।