12 से 19 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगी "स्वर्णिम विजय मशाल"

12 से 19 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगी "स्वर्णिम विजय मशाल"
-मृतक का एक दिन पहले कुछ युवकों के साथ हुआ था विवाद दक्षिणापथ, दुर्ग। मठपारा में चंडी चौक के पास रहने वाले एक युवक की हत्या हो गई।युवक की शव मंगलवार की सुबह टप्पा तालाब के पास मिली है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय प्रकाश गोंड के रूप में की गई है। सोमवार की शाम प्रकाश का कुछ युवकों के साथ विवाद होने की चर्चा है। फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। मंगलवार की सुबह मठपारा में टप्पा तालाब के पास एक युवक की लाश पड़ी होने की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी। सूचना पर पर कोतवाली थाना पुलिस ने पहुंचकर लाश का बारीकी से मुआयना किया। मृतक की पहचान मठपारा निवासी प्रकाश गोंड के रूप में होने के बाद परिजनों से पूछताछ कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवक कोई स्थायी काम नहीं करता था। शादी विवाह में बाजा बजाने के साथ कभी-कभार मजदूरी कर लेता था। बताया जा रहा है कि प्रकाश गोंड मठपारा में अपने मामा - मामी के घर में रहता था। सोमवार की शाम को वह घर से निकलने के बाद वापस नहीं आया और मंगलवार की सुबह उसकी लाश मिली। अक्सर वह देर रात को घर लौटता था, इसलिए मामा-मामी ने उसके नहीं लौटने पर खास ध्यान नहीं दिया। बताया गया है कि सोमवार की शाम को चंडी चौक के पास प्रकाश का कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार की सुबह उसकी लाश मिलने के बाद पुलिस उन युवकों की तलाश में जुटी हुई है। जिन युवकों के साथ प्रकाश के विवाद की चर्चा है। हत्या में उनके शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। टप्पा तालाब के पास प्रकाश गोंड की लाश पड़ी मिली। इस बात की खबर मिलते ही वहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक युवक के गले में चोट का निशान नजर आया है। प्रकाश ने गले में एक मोटा सा चैन पहन रखा था। चोट के निशान से ऐसा लगता है जैसे आरोपियों ने चैन को गले में पूरी ताकत के साथ खींचकर कस दिया। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की भी खबर है।