निगम परिसर में सियानों ने साझा किया अनुभव: आयुक्त ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

निगम परिसर में सियानों ने साझा किया अनुभव: आयुक्त ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दक्षिणापथ,बीजापुर। छत्तीसगढ़ राज्य में मनरेगा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले सप्ताह भर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं । हड़ताली कर्मचारी 11 अप्रेल को जुलूस और आम सभा करते हुए सरकार को चुनावी वादा याद दिलाने का प्रयास करेंगे । मनरेगा कर्मचारियों के धरना, जुलूस व आम सभा का हम खुले आम समर्थन करेंगे, उक्त बातें सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने प्रेस नोट जारी कर कहा । प्रेस नोट के माध्यम से कमलेश झाड़ी ने कहा कि विगत कई दिनों से अपनी जायज मांगो को लेकर मनरेगा कर्मचारी अनिश्चित कालीन आंदोलन पर हैं, इसके बावजूद कांग्रेस सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रहा है । सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता और कर्मचारियों से लोक लुभावने वादे किए थे और सत्ता में आते ही सभी वादों को भूल गए हैं । जिसका खामियाजा आने वाले समय मे कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा । सीपीआई मनरेगा कर्मचारियों के सभी मांगो को जायज मानती है और सरकार इनकी मांगो को तत्काल पूरा करे ।