स्थानीय टैलेंट, स्थानीय युवा और स्थानीय संसाधनों के उपयोग से तैयार हुआ विकास का छत्तीसगढ़ मॉडल: भूपेश बघेल

स्थानीय टैलेंट, स्थानीय युवा और स्थानीय संसाधनों के उपयोग से तैयार हुआ विकास का छत्तीसगढ़ मॉडल: भूपेश बघेल
पंडाल में विश्राम के अलावा भोजन व चिकित्सा की पदयात्रियों को उपलब्ध करवा रहा है सेवा दक्षिणापथ, दुर्ग। चैत्र नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों की सेवा में अग्रवाल सेवा मंडल दुर्ग सामने आया हैं। जिसके लिए दुर्ग- राजनांदगांव रोड स्थित शिवनाथ नदी ओवरब्रिज के पास भव्य पंडाल लगाया गया हैं। पंडाल में पदयात्रियों के विश्राम के अलावा भोजन, स्वल्पाहार व चिकित्सा सेवा की व्यवस्था की गई हैं।यह सेवा पूरे नवरात्र भर चलेगी। कोरोना की वजह से पिछले दो वर्ष से मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ डोंगरगढ़ जाने वाल पदयात्रियों को मनाही थी।लिहाजा इस वर्ष पदयात्री बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ जा रहे हैं। पदयात्रियों को पंडाल में सेवा के अलावा सुविधाओं का लाभ मिल रहा हैं। पदयात्रियों ने पंडाल की व्यवस्था की तारीफ की हैं, वहीं अग्रवाल सेवा मंडल के कार्यकर्ता सेवा का अवसर मिलने से अपने आप को धन्य मान रहे हैं।अग्रवाल सेवा मंडल के इस सेवा पंडाल का शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भगवान महाराजा अग्रसेन जी की पूजा -अर्चना कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर कहा कि विधायक अरुण वोरा ने कहा कि अग्रवाल समाज अपनी सेवाओं के लिए जाना जाता है। पदयात्रियों की सुविधा के लिए भोजन स्वल्पाहार, फलाहार पेयजल और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की सेवा अनुकरणीय है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने इस पूण्य कार्य की सराहना करते हुए इसे दुर्ग के लिए प्रतिष्ठापूर्ण बताया। पदयात्रियों की सेवा में अग्रवाल सेवा मंडल के पदाधिकारी प्रहलाद रुंगटा, प्रभात अग्रवाल, डां. मोहन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नत्थूलाल अग्रवाल, बंशीलाल अग्रवाल, तुलसीराम, मधुप अग्रवाल, सुधीर खण्डेलवाल, अरविंद खंडेलवाल, दिनेश अग्रवाल, कृष्णा रूंगटा, अरुण अग्रवाल, संदीप खेमका, सुमित अग्रवाल, अमन अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।